Big News Almora: ठग ने खाते से निकाली 97 हजार की रकम, पुलिस ने दिलाए वापस, एक खुकरी के साथ तो तीन अलग—अलग मामलों में गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशन में जनपद में पुलिस का अपराधों पर नियंत्रण के लिए चेकिंग अभियान जारी हैं। साइबर ठगी के…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशन में जनपद में पुलिस का अपराधों पर नियंत्रण के लिए चेकिंग अभियान जारी हैं। साइबर ठगी के एक मामले में पुलिस के प्रयासों से खाते से धोखे से आहरित 97 हजार रुपये वापस हो सकी है। इसके अलावा खुखुरी के साथ घर में घुसे एक व्यक्ति समेत अलग—अलग मामलों में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
जिले के दन्या थानांतर्गत साइबर ठगी के एक मामले के मुताबिक 27 जून 2021 को हेमन्त कुमार जोशी पुत्र दिनेश चन्द्र जोशी, निवासी ग्राम व पोस्ट दन्या, जनपद अल्मोड़ा से एक अज्ञात व्यक्ति मोबाइल फोन से सम्पर्क किया और कर खुद ही हेमंत कुमार को उनका परिचित बता डाला और विश्वास में ले लिया। इसके बाद खाता संबंधी गोपनीय सूचना प्राप्त करते हुए धोखे से उनके खाते से 97,010 रुपये निकाल लिये। जैसे ही बाद में हेमंत कुमार को अपने साथ फ्राड होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने थाना दन्या में शिकायत दर्ज करायी। इसके बाद थानाध्यक्ष संतोष देवरानी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बैंक जाकर बैंक खाते की डिटेल प्राप्त की तथा सम्बन्धित नोडल अधिकारियों से ई मेल के जरिये तथा अन्य अधिकारियों से वार्ता कर एवं साईबर सेल अल्मोड़ा की सहायता से खाते से धोखे से आहरित पूरी धनराशि खाते में वापस दिलवाई। इससे खुश होकर शिकायतकर्ता ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
खुखरी के साथ एक दबोचा
कोतवाली अल्मोड़ा को डायल 112 से सूचना मिली कि एक व्यक्ति यहां तल्ला ओढ़खोला राजपुरा अल्मोड़ा में जगदीश चन्द्र के घर में घुस कर गाली—गलौच कर रहा है और धारदार हथियार से वार कर रहा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार ने तत्काल कार्यवाही करते हुए एसआई अमरपाल सिंह को पुलिस टीम के ​साथ मौके पर भेजा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पंकज कुमार पुत्र हीरालाल, निवासी झिरौली पोस्ट जनौटी पालड़ी, थाना झिरौली बागेश्वर को एक अदद अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 458, 324, 504, 506 भादवि एवं 4/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
चालक गिरफ्तार, वाहन सीज
चौखुटिया थानांतर्गत थानाध्यक्ष अशोक कांडपाल ने वाहन चेकिंग के दौरान भटकोट में वाहन संख्या-UP—16 FT-9620 को चैक किया। जिसमें चालक विक्रम सिंह पुत्र भवान सिंह निवासी ग्राम सिमलखेत तहसील चौखुटिया जिला अल्मोड़ा शराब के नशे में खतरनाक तरीके से बिना कागजात के वाहन चलाता पाया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसका स्थानीय सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया और वाहन सीज करते हुए चालक के डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई कर दी गई।
नशे में उत्पात मचाते दो गिरफ्तार
सोमेश्वर थानांतर्गत थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने चेकिंग के दौरान ग्राम झुपुलचौरा में नवल किशोर पुत्र केशव राम, निवासी ग्राम सलौज थाना सोमेश्वर को शराब पीकर उत्पात मचाते पाया। इसके अलावा ग्राम सर्प में रमेश प्रसाद पुत्र खीम राम गांव में शराब पीकर उत्पात मचा रहा था। सूचना मिलने पर सोमेश्वर थाना पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को धारा 81 पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया। दोनों का सरकारी अस्पताल सोमेश्वर से डाक्टरी मुआयना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *