विकास का सच : आधुनिक युग में पानी का कनेक्शन तक नसीब नहीं, जीर्ण—क्षीण मकान में एकमात्र आसरा, खत्याड़ी में कई परिवारों की दशा दयनीय

अल्मोड़ा, 07 अगस्त। जिला मुख्यालय से सटी जिले की सबसे बड़ी ग्राम सभा के कई घरोें की दशा अत्यंत दयनीय है। इस आधुनिक युग में…

अल्मोड़ा, 07 अगस्त। जिला मुख्यालय से सटी जिले की सबसे बड़ी ग्राम सभा के कई घरोें की दशा अत्यंत दयनीय है। इस आधुनिक युग में कई घर मूलभूत जरूरत पानी के कनेक्शन से वंचित हैं, तो कई टूटे—फूटे मकान में गुजर—बसर करने को मजबूर हैं। कुछ घरों में पानी रिस रहा है। यह सब घर—घर जाकर धर्म निरपेक्ष युवा मंच की टीम ने देखा। मंच ने इस बीच गांवों की समस्याएं जुटाकर उनके​ निदान का प्रयास करने की मुहिम चलाई है।
विगत कई सालों से ‘गांव चलो अभियान’ में जुटा धर्म निरपेक्ष युवा मंच ने वर्तमान में गांवों की समस्याएं जुटाकर उनका निदान करने व बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार की नीतियों से जोड़ने की मुहिम चलाई है। इसी मुहिम के तहत मंच की टीम जिला मुख्यालय से सटे बड़ी आबादी वाले गांव खत्याड़ी पहुंची, तो कई घरों की दयनीय दशा से टीम ने देखी। टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों से समस्याओं के बाबत चर्चा की। गांव के दौरे के बाद मंच संयोजक विनय किरौला ने बताया कि गांव में कई घरों की स्थिति बद से बदत्तर होते जा रही है, मगर कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि कई घर ऐसे हैं, जिन्हें आज तक एक अदद पेयजल कनेक्शन नसीब नहीं हो सका जबकि कुछ घर ऐसे हैं, जहां पेयजल कनेक्शन तो हैं, मगर कभी—कभार ही अपर्याप्त पानी आता है।
टीम के सदस्यों ने देखा कि पेयजल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से कई घरों के कमरों में पानी रिस रहा हैं। कुछ जगहों तो रिसकर एकत्रित पानी को ग्रामीण बाल्टियों से पानी फेंकते हैं। कई लोग सीलन भरे कमरों में रहने को मजबूर हैं। तो कुछ परिवार जीर्ण—क्षीण मकानों में रहने को मजबूर हैं। यह देख मंच के पदाधिकारियों ने पेयजल की आपूर्ति के लिए जल संस्थान के जेई से वार्ता की। अब जेई ने आश्वासन दिया है कि तीन दिन में पेयजलापूर्ति की व्यवस्था ठीक की जाएगी। मंच ने ग्राम प्रधान से उन परिवारों की सूची मांगी, जिनके घर टूटने की स्थिति में है, ताकि आवास योजना में उनके नाम चढ़ाए जा सकें। इसके अलावा पानी के रिसाव की समस्या के निदान के लिए मंच ने ग्रामीणों के साथ जल्द ज़िलाधिकारी से वार्ता करने का निर्णय लिया है। इस दौरान ग्राम प्रधान राधा देवी, देव सिंह कनवाल, मनोज कुमार, पंकज कुमार, दीपक कुमार, मीनाक्षी, राज कुमार, पंकज कुमार, पंकज आर्य, निखिल, बच्चन सिंह डांगी आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *