सीएनई सहयोगी, बेरीनाग
दिनांक 7 सितंबर, 2020
बेरीनाग महाविद्यालय के कई छात्र—छ़ात्राओं ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई। उन्होंने परीक्षाओं को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा करने का आरोप लगाते हुए शासन व विवि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और उच्च शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा।
छात्र—छात्राएं इस बात को नाराज हैं कि विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल को देखते हुए स्पष्ट निर्णय नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री को भेजे ज्ञापन में भ्रम की स्थिति को दूर करने, प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को सीधे प्रोन्नत करने, अंतिव वर्ष सेमेस्टर की परीक्षा सपुस्तक प्रणाली व असाइमेंट के आधार पर कराने की मांग शामिल है। मांगें पर सकारात्मक कार्रवाही नहीं होने की दशा में आंदोलन तेज करने की धमकी भी दी। इस विरोध प्रदर्शन में छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश राठौर समेत अक्षय बोरा, गोकुल मेहरा, हिमांशु बोनाल, राहुल धारियाल, संदीप सिंह, स्नेहा पंत आदि कई छात्र—छात्राएं शामिल थीं।
बेरीनाग : नाराज छात्र—छात्राओं ने उठाई आवाज, गुस्से का इजहार, उच्च शिक्षामंत्री को भेजा ज्ञापन
सीएनई सहयोगी, बेरीनागदिनांक 7 सितंबर, 2020बेरीनाग महाविद्यालय के कई छात्र—छ़ात्राओं ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई। उन्होंने परीक्षाओं को लेकर भ्रम की…