धर्म जागरण समन्वय विभाग अल्मोड़ा तैयारी में जुटा
जलाभिषेक के बाद कावड़ यात्रा जाएगी जागेश्वरधाम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
धर्म जागरण समन्वय विभाग अल्मोड़ा द्वारा हरिद्वार से जागेश्वरधाम तक निकली कावड़ यात्रा के भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। धर्म जागरण समन्वय विभाग के नेतृत्व में अल्मोड़ा में तमाम नागरिक व संगठन इस यात्रा का 4 अगस्त 2022 यानी कल जगह-जगह स्वागत करेंगे। नगर के शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हुए यह यात्रा झोलिया नृतकों की टोली के साथ नगर मुख्य बाजार में घूमेगी और नंदादेवी शिव मंदिर में जलाभिषेक के बाद जागेश्वरधाम को प्रस्थान करेगी।
धर्म जागरण समन्वय विभाग के कुमाऊं परियोजना प्रमुख मनोज सिंह पवार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि हरिद्वार से जागेश्वरधाम को निकली पैदल कावड़ यात्रा कल अल्मोड़ा पहुंचेगी और इस यात्रा का धर्म जागरण समन्वय विभाग के कुमाऊं प्रमुख अरविंद जोशी के नेतृत्व में नगरवासी जगह-जगह फूलमालाओं व पुष्पवर्षा कर स्वागत करेंगे। जिसकी तैयारियां लगभग कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि नगर में प्रवेश करने से पहले कावड़ यात्रा का क्वारब-चौसली स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर मे स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत किया जाएगा। कावड़ियों के स्वागत को विक्टोरिया गोल्डन परिवार की टोली सूरज वाणी के नेतृत्व में हनुमानगढ़ी पहुंचेंगे।
इसके बाद कावड़ यात्रा पल्टन बाजार पहुंचेगी, जहां नगर पालिका, धर्म जागरण समन्वय विभाग अल्मोड़ा, व्यापार मण्डल अल्मोड़ा, मातृशक्ति, हिंदू जागरण मंच, विक्टोरिया गोल्डन परिवार, विहान सांस्कृतिक ग्रुप समेत कई संगठनों के लोगों द्वारा कावड़ियों का स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात कावड़ियों द्वारा लाए गए जल से पल्टन बाजार स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर व सिद्ध बाबा के मंदिर में पुजारियों द्वारा जलाभिषेक किया जाएगा। श्री पवार ने बताया कि कुमाऊंनी छोलिया नृत्य के साथ मुख्य बाजार में कावड़ियों का स्वागत किया जाएगा और कावड़ यात्रा बाजार होते हुए नन्दादेवी मंदिर स्थित शिवालय में पहुंचेगी। जहां मंदिर के पुजारी द्वारा जल चढ़ाया जाएगा और इसके पश्चात् यह यात्रा जागेश्वरधाम को प्रस्थान करेगी।