ब्रेकिंग न्यूज : कानपुर कांड के गुंडों के मुखबिर दो पुलिस अधिकारी गिरफ्तार
कानपुर। कानपुर कांड के विकास दुबे के दो मुखबिरों को एसटीएफ ने गिरफ्तार की ही लिया। बुधवार को चौबेपुर पुलिस स्टेशन के निलंबित एसओ विनय तिवारी और बीट प्रभारी केके शर्मा को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि विनय तिवारी से बुधवार सुबह से ही एसटीएफ की पूछताछ चल रही थी जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि अब ताजा जानकारी सामने आ रही है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। विनय तिवारी पर घटना वाले दिन पुलिस के बारे मे मुखबिरी करने का शक था। जिस वजह से उनको गिरफ्तार किया गया है।
बुधवार को विनय तिवारी के अलावा तत्कालीन बीट प्रभारी केके शर्मा से भी पूछताछ की गई है। पूछताछ के बाद उनको भी गिरफ्तार कर लिया गया है। केके शर्मा पर भी मुखबिरी का आरोप है। पुलिस की टीम विकास दुबे के सभी मददगारों के कॉल डिटेल खंगाल रही है। इस मामले में पूरे चौबेपुर थाने को लाइन हाजिर किया जा चुका है।
शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा का कथित लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने चौबेपुर के तत्कालीन एसओ विनय तिवारी और बदमाश विकास दुबे के बीच मिलीभगत की शिकायत तत्कालीन एसएसपी अनंत देव से की थी। शहीद सीओ के वायरल लेटर के सामने आने के बाद मुखबिरी के शक की सबसे पहले सुई एसओ विनय तिवारी पर गई थी।
जब पुलिस टीम बिकारू जा रही थी, तभी एसओ विनय तिवारी ने फोन करके लाईट कटवायी थी।