Big Breaking – अल्मोड़ा : उफनाई नदी में बह गया इंटर कालेज कर्मचारी, मौत

सोमेश्वर। अल्मोड़ा के सोमेश्वर तहसील अंतर्गत ग्राम मालौज निवासी एक ​व्यक्ति की साईं नदी के उफान में बहने से हृदयविदारक मौत हो गई। मृतक सलौंज…

सोमेश्वर। अल्मोड़ा के सोमेश्वर तहसील अंतर्गत ग्राम मालौज निवासी एक ​व्यक्ति की साईं नदी के उफान में बहने से हृदयविदारक मौत हो गई। मृतक सलौंज इंटर कालेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सलौंज इंटर कालेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत ग्राम मालौज निवासी 53 वर्षीय मोहन सिंह अधिकारी पुत्र जसोद सिंह अधिकारी बुधवार दोपहर अपनी ड्यूटी से लौटते वक्त साईं नदी के किनारे अपने घराट व खेतों को देखने जा रहे थे कि अचानक साईं नदी में उनका पैर फिसल गया। उन्होंने तैरकर संभलने की कोशिश की, मगर पानी के तेज बहाव में वह बहने लगे, तो उन्होंने हल्ला किया। उनकी आवाज समीप खेतों में रोपाई कर रहे युवक नंदन सिंह अधिकारी ने दौड़कर वहां पहुंचे और उन्हें बचाने की कोशिश की, मगर वह नदी के उफान में बह गए। देखते ही देखते नायब तहसीलदर निशा रानी, राजस्व उप निरीक्षक प्रकाश भाकुनी व रवि मोहन समेत रेगुलर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कैड़ा, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष राजू वर्मा, नंदन सिंह व प्रकाश भाकुनी सहित गांव के कई लोग मौके पर पहुंच गए। काफी जद्दोजहद के बाद करीब दो किमी दूर उनका शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *