Breaking : महिला सेल प्रभारी पर मारपीट-अभद्रता का आरोप, SSP ने लिया एक्शन

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी यहां एक महिला ने पुलिस महिला सेल प्रभारी पर वर्दी की धौंस दिखाते हुए कमरे में घुसकर मारपीट व 03 मोबाइल फोन…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

यहां एक महिला ने पुलिस महिला सेल प्रभारी पर वर्दी की धौंस दिखाते हुए कमरे में घुसकर मारपीट व 03 मोबाइल फोन जबरन छीन लेने और फर्जी मुकदमा दर्ज करने की धमकी देने के गम्भीर आरोप लगाये हैं। महिला की शिकायत पर एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है।

दरअसल, मल्ला गोरखपुर निवासी तनुजा आर्या पत्नी हरेंद्र कुमार ने एसपी सिटी को दिये शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि बीती शाम महिला सेल प्रभारी उसके किराये के कमरे में आ पहुंची। आरोप है कि कमरे में मौजूद उसकी बहन से महिला सेल प्रभारी ने मारपीट की और तीन मोबाइल फोन जब्त कर लिए। साथ ही उसे अनैतिक कार्य में फंसाने की धमकी दी गई।

महिला ने आरोप लगाया कि मारपीट के बाद भी महिला सेल प्रभारी का मन नहीं भरा और उसने आज उसे महिला हेल्पलाइन बुलावा दिया। जब वह अपनी बहन के साथ हेल्पलाइन पहुंची तो वहां भी सेल प्रभरी ने मारपीट के लिए डंडा उठा लिया और थप्पड़ जड़ दिए और रात में आकर गोली मारने तक की धमकी दे डाली। पीड़िता ने एसपी सिटी से आरोपी महिला सेल प्रभारी पर कार्यवाही की मांग की।

इधर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने मामले का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। जारी आदेश में उन्होंने महिला निरीक्षक/ महिला उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिये। आदेश के तहत अब महिला निरीक्षक ललिता पांडे को प्रभारी महिला एवं बाल हेल्पलाइन तथा प्रभारी एएचटीसी हल्द्वानी से हटाकर पुलिस लाइन नैनीताल अटैच कर दिया है। उनके स्थान पर महिला उप निरीक्षक लता बिष्ट एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल से प्रभारी महिला एवं बाल हेल्पलाइन व प्रभारी एएचटीसी हल्द्वानी बना दी गई हैं। वहीं महिला उपनिरीक्षक सोनू वाफिला को थाना मल्लीताल से थाना हल्द्वानी भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *