सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल की अध्यक्षता में यहां कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतन्त्रता दिवस समारोह की तैयारी के सिलसिले में बैठक हुई। जिसमें तय हुआ कि कोविड—19 के संबंध में जारी गाइड लाइन का पूरा ध्यान रखते हुए जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, लेकिन बड़ा समारोह, प्रभात फेरी व सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त को सुबह 9 बजे सभी कार्यालयों में झण्डारोहण होगा। जिसमें प्रतिभाग करने वाले सभी लोगों को सामाजिक दूरी, मास्क पहनने व सेनिटाईजेशन करने के नियम का पालन करना होगा। कलेक्ट्रेट में सुबह साढ़े नौ बजे झण्डा फहराया जायेगा, लेकिन इस बार कोविड—19 के मद्देनजर इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी सभा, प्रभात फेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष सामूहिक राष्ट्रीय गान होगा, जो स्थानीय स्टेडियम में पूर्वाह्न 11 बजे आयोजित होगा। जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा नगर के गणमान्य व्यक्ति प्रतिभाग करेंगे।
सामूहिक राष्ट्रगान के सफल संचालन के लिए उन्होंने अधिकारियों को पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारी को सामूहिक राष्ट्रीय गान में प्रतिभाग करने वालों की सूची तैयार करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय संग्रहालय में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों से सम्बन्धित प्रदर्शनी लगायी जायेगी। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस को कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को ऐसे कार्मिकों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। एडीएम ने कहा कि इस दिन देशभक्ति गीत व देश की अखण्डता व एकता को बनाये रखने वाली धुनें केबल व लाउडस्पीकर के माध्यम से चलाये जाय और लोगों को 15 अगस्त की महत्ता के बारे में बताया जाय। बैठक में उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, जिला विकास अधिकारी केके पंत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दीपांकर डेनियल, मुख्य शिक्षाधिकारी एचबी चन्द, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका श्याम सुन्दर प्रसाद आदि उपस्थित थे।