Bageshwar News: सड़क के लिए लो​क ​निर्माण विभाग के दफ्तर में ग्रामीणों ने डाला डेरा, बेमियादी धरना शुरू, बोले—उपेक्षा के गंभीर परिणाम होंगे

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरमंडलसेरा स्थित विवेकानंद स्कूल तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर जन जागृति समूह मण्डलसेरा बैनर तले ग्रामीणों का लोनिवि कार्यालय में अनिश्चितकालीन…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मंडलसेरा स्थित विवेकानंद स्कूल तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर जन जागृति समूह मण्डलसेरा बैनर तले ग्रामीणों का लोनिवि कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया है। उन्होंने क्षेत्र की उपेक्षा होने पर इसके गंभीर परिणाम की चेतावनी भी दी है।।

लोनिवि कार्यालय में मंडलसेरा के निवासियों द्वारा सड़क निर्माण को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरु कर दिया है। आन्दोलनरत ग्रामीणों ने कहा कि मंडलसेरा स्थित विवेकानंद स्कूल के पास तक सड़क है। वहां से आगे को पैदल मार्ग है। उससे आगे के लिए सड़क निर्माण को पूर्व में कई बार सर्वे भी हो चुका है। ग्रामीणों ने सड़क के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र भी विभाग को दे दिया है। कई बार सड़क व पुल आदि निर्माण की घोषणा भी हो चुकी है। इसके बाद भी सड़क की मांग को कूड़े में डाल दिया गया है। जनप्रतिनिधियों का भी कोई सकारात्मक रवैया नही दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क बनने से नगर का विकास तो होगा ही वहीं कई समस्याओं का भी समाधान होगा। जरुरी कार्यों में सड़क नही होने से खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों ने कहा कि जब तक विभागीय अधिकारियों की ओर से लिखित कार्रवाई का आश्वासन नही मिलता है, तब तक वह आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने विभाग की लापरवाही के खिलाफ जमकर रोष व्यक्त कर नारेबाजी की। इस अवसर पर प्रताप सिंह भंडारी, शेर सिंह कोरंगा,रमा साह जितेंद्र सिंह रावत, गणेश रौतेला, नरेंद्र जोशी, कैलाश जोशी, खड़क सिंह, नरेश कुमार, रोहित कुमार, हरीश देवली, देवेंद्र सिंह, नंदन खेतवाल, अशोक सिंह,गणेश लाल वर्मा, बहादुर सिंह, हरीश थापा, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *