Almora News: पहले दिन 1454 बुजुर्गों व दिव्यांगों ने घर बैठे दिया वोट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअस्सी साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों एवं दिव्यांग व्यक्तियों (अपसेंटी वोटर) का गत 03 फरवरी से पोस्टल बैलेट से मतदान चल रहा…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अस्सी साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों एवं दिव्यांग व्यक्तियों (अपसेंटी वोटर) का गत 03 फरवरी से पोस्टल बैलेट से मतदान चल रहा है। जो आगामी 07 फरवरी तक चलेगा। इसके लिए मतदान पार्टियां घर-घर पहुंच रही हैं। पहले दिन यानी 03 फरवरी को करीब डेढ़ हजार ऐसे मतदाताओं ने घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस काम में जिले की 06 विधानसभाओं में 165 मतदान पार्टियां जुटी हुई हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी सीएस मर्ताेलिया ने बताया कि जनपद 06 विधानसभा क्षेत्रों में पहले दिन 03 फरवरी तक कुल 1454 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें विधानसभा द्वाराहाट में 483, सल्ट में 248, रानीखेत में 156, सोमेश्वर में 194, अल्मोड़ा में 204 एवं जागेश्वर में 169 अस्सी वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं ने पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अपसेंटी वोटर यानी 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों व दिव्यांगों को निर्वाचन आयोग द्वारा पोस्टल मतदान करने की विशेष सुविधा प्रदान की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *