देहरादून ब्रेकिंग : ट्रेक्टर पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस के चार विधायक, पुलिस से नोकझोंक-धरना, डिप्टी स्पीकर ने दी इजाजत
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का एक दिनी मानसून सत्र शुरू हो गया है। कोरोना की मार झेल रही उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष का पलड़ा बेहद कमजोर हो गया है। नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष के कोरोना संक्रमित होने के कारण पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह विपक्ष को कमांड कर रहे हैं। लेकिन विधानसभा में प्रवेश से पहले ही विपक्ष के चार विधायकों को आकाशवाणी के पास ही रोक लिया गया। दरअसल वे ये चार विधायक ट्रेक्टर पर सवार होकर विधानसभा में परिसर में जाना चाह रहे थे। पुलिस ने तकरीबन एक घंटे उन्हें रोके रखा। बाद में विधानसभा उपाध्यक्ष ने उन्हें ट्रेक्टर में विधानसभा में आने की इजाजत दी और वे विधानसभा परिसर में पहुंचे। इस बीच वे नारेबाजी करते गए। विधानसभा गेट पर उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट की जांच हुइ्र और इसके बाद ही उन्हें विधानसभा में प्रवेश दिया गया।
इससे हले केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत विधानसभा में जाने से रोका गया। ताकि एक दिनी सत्र को बिना विपक्ष के ही निपटा दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसान व युवा विरोधी सरकार का वे हर मोर्चे पर विरोध करेगी।
कांग्रेस विधायक ममता राकेश उनके साथ ट्रेक्टर पर नहीं गईं। ट्रेक्टर में जाने वालों में मनोज रावत, आदेश चौहान, हाजी निजामुदीन व प्रीतम सिंह शामिल है। आकाशवाणी के पास कांग्रेसी विधायकों ने धरना भी दिया।
देखिए वीडियो…विधानसभा में ट्रेक्टर पर पहुंचे कांग्रेसी विधायक