AlmoraUttarakhand
Almora News: महिला अस्पताल जाकर डीएम ने परखीं व्यवस्थाएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी वन्दना सिंह आज विक्टर मोहन जोशी राजकीय महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा पहुंची और उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं व सुविधाओं का जायजा लिया।

डीएम ने अस्पताल के पंजीकरण कक्ष, औषधि कक्ष, कोविड सैम्पलिंग कक्ष, वैक्सीन स्टोर, प्रसव कक्ष, इन्जेक्शन कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चिकित्सालय प्रशासन को निर्देश दिये कि चिकित्सालय परिसर में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय और निष्प्रोज्य सामग्री का 10 दिन के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजों से मुलाकात कर चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर पीएमएस डा. प्रीति पंत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।