अल्मोड़ा: इस शिव मंदिर में इस बार ठप रहेगी पार्थिव पूजा, मंदिर में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के प्रसिद्ध शिव मंदिर बेतालेश्वर में इस बार पार्थिव पूजा स्थगित रहेगी। मंदिर सेवा समिति ने कोरोनाकाल को देखते हुए लिया है। इसके…

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के प्रसिद्ध शिव मंदिर बेतालेश्वर में इस बार पार्थिव पूजा स्थगित रहेगी। मंदिर सेवा समिति ने कोरोनाकाल को देखते हुए लिया है। इसके अलावा मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे।
बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति अल्मोड़ा की महत्वपूर्ण बैठक में कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए सर्वसम्मति से तय हुआ कि मंदिर में इस बार सार्वजनिक पार्थिक पूजा का आयोजन स्थगित रहेगा। सिर्फ प्रतीक स्वरूप पूजा होगी। इसके अलावा मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा प्रति सप्ताह 5 सदस्य प्रति सप्ताह रखरखाव कार्य देखेंगे। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अभय साह समिति के कार्यकारी कोषाध्यक्ष होंगे। बैठक में राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान, पूर्व राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक व समिति के उपाध्यक्ष राम अवतार का मंदिर के निर्माण कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया गया और कोरोना संक्रमण काल के समाप्त होने के बाद उन्हें सम्मानित किया जाएगा। बैठक में समिति के महासचिव दिनेश गोयल ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया।
बैठक की अध्यक्षता कैलाश नेगी व संचालन दिनेश गोयल ने किया। जिसमें सूरज साह, राकेश जोशी, कंचन चैधरी, नरेंद्र लाल साह, कैलाश जोशी, दीप चंद्र जोशी, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, नारायण सिंह, राजेंद्र सिंह, पुष्कर सिंह, पूरन चंद्र कांडपाल, राजेंद्र सिंह बिष्ट, मनोज वर्मा, कमलेश जोशी, मनोज साह, आशुतोष साह, मनीष साह, हरीकृष्ण, दिनेश जोशी, हरीश सतवाल, दीपक तिवारी, पूरन चंद्र भट्ट, कुंदन बिष्ट आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *