Bageshwer News: रविवार को हड़ताली विद्युत संविदा श्रमिकों ने दिखाए तीखे तेवर, छठे दिन भी ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन, व्यवस्था चरमराई
सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)
वेतन भुगतान की मांग को लेकर यहां विद्युत संविदा श्रमिक रविवार को भी हड़ताल पर डटे रहे।उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जब तक वेतन नहीं दिया जाता, वे काम पर नहीं लौटेंगे। हड़ताल से क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है।
चार माह से वेतन मिलने से आक्रोशित विद्युत संविदा कर्मी छठे दिन भी कार्य बहिष्कार कर आंदोलन पर डटे रहे। उन्होंने कहा कि उन्हें ठेकेदार ने चार महीने से वेतन नहीं दिया है। जिससे उन्हें परिवार का खर्च चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो कुमाऊं के सभी श्रमिक कार्य बहिष्कार कर सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे।
इस दौरान प्रकाश खुल्बे, चतुर सिंह, दिनेश सिंह, प्रेमबल्लभ, इंद्र सिंह नेगी, नारायण सिंह, अनिल पंत, धन सिंह, तारा दत्त, भुवन जुयाल, मंगल सिंह, बलवंत सिंह, भुवन राम, शंकर राम आदि मौजूद थे। इधर कर्मचारियों के हड़ताल के कारण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था भी चरमरा गई है। 15 से 20 घण्टे विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। जिससे ग्रामीणों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी व पूर्व ब्लाक प्रमुख गरुड ने जिलाधकारी से मामले में हस्तक्षेप करते हुए आन्दोलनरत कार्मिकों को उनका वेतन दिलाने की मांग की है।
बागेश्वर कोरोना मुक्त की ओर, आज सिर्फ तीन नए मामले, 62 मरीज हुए ठीक
अनलॉक की प्रक्रिया के करीब उत्तराखंड, 446 नए केस, 1580 मरीज हुए ठीक