लालकुआं। लालकुआं स्थानीय सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल से निकल रहे जहरीले नाले को भूमिगत करने एंव बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर आज भारतीय चेतन्य बोघ संघ के कार्यकर्ताओं ने सेंचुरी पेपर मिल के मुख्य गेट पर नारेबाजी की इस दौरान उन्होंने ने मौजूद अधिकारियों को मिल प्रबंधन के एक नाम ज्ञापन सौंपकर तत्काल नाले को भूमिगत करने कि मांग की जिस पर मौजूद अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
बताते चलें कि लालकुआं सहित बिंदुखत्ता के तमाम क्षेत्र सेंचुरी पेपर मिल से निकलने वाले प्रदूषण से प्रभावित है जिसकी वजह से इन क्षेत्रों में लोग गंभीर बीमारी का शिकार भी हो चुके हैं इसी को लेकर आज भारतीय चेतन्य बोघ संघ के अध्यक्ष नवीन पंत/नाभा दास के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए कार रोड स्थित शहीद स्मारक पर सेंचुरी पेपर मिल प्रबन्धन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया तथा सेंचुरी मिल के मुख्य गेट पहुंचकर मौजूद अधिकारियों को मिल प्रबंधन के नाम ज्ञापन सौंपा है।
जिसमें उन्होंने कहा कि बिंदुखत्ता क्षेत्र के लोग लंबे समय से सेंचुरी से निकलने वाले जहरीले नाले से पीड़ित हैं इतना ही नहीं लगभग हर घर में एक सदस्य गंभीर बीमारी से जूझ रहा है बावजूद इसके प्रभावित क्षेत्रों में सेंचुरी प्रबंधन द्वारा न तो कोई कार्रवाई की है और न ही नाले को भूमिगत करने के लिए कोई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं ऐसे में लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि बिंदुखत्ता क्षेत्र में बेरोजगारी अपने चरम पर है क्षेत्र के युवा नशे कि जद में पड़ते जा रहे है उन्होंने सेंचुरी पेपर मिल में कार्यरत ठेका कर्मचारियों को स्थाई करने एंव स्थानीय बेरोजगार युवाओं को मिल में रोजगार देने की मांग कि उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होगें।
लालकुआं ब्रेकिंग : पुलिस ने किया मोडिफाई वाहन सीज, आरटीओ की नहीं खुली नींद
सुनो कहानी/ रतन चंद रतनेश की दो लघु कथाएं/ समाधान और काम धाम