रूद्रपुर ब्रेकिंग : बाजार से कैश कलेक्शन कर बैंक के लिए निकले एजेंट से दो लुटेरे लाखों की नकदी लेकर फरार, दिन दहाड़े लूट

रुद्रपुर। बाजार में कंपनी के रूपये कलेक्शन को निकले कर्मचारी से तमंचे के बल पर लूट होने की सूचना ने पुलिस के होश उड़ा दिए…

रुद्रपुर। बाजार में कंपनी के रूपये कलेक्शन को निकले कर्मचारी से तमंचे के बल पर लूट होने की सूचना ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। पुलिस ने तमाम नाकों पर शहर से निकलने वाले वाहनों की तलाशी का अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी की फुटेज में लुटेरों के कुछ दृश्य कैद हुए हैं। पुलिस इनके आधार पर उनकी तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस देहरादून में कार्यरत सचिन शर्मा अपनी बाइक यूके 06 एएक्स 9925 से पैसा एकत्र करने का काम कर रहा था।दोपहर साढ़े बारह बजे रेलवे स्टेशन मार्ग से बैंक जाने के लिए निकला तो पीछे से काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगा रोक लिया और उनमें से एक पगड़ी पहने युवक ने उस पर तमंचा तानकर उसका बैग छीन लिया। बैग में एकत्र किए गए पांच लाख पैंतीस हजार तीन सौ 53 रुपये की नकदी सहित 26 लाख 15 हजार 375 रुपये के ड्राफ्ट थे।
लूट की सूचना पर पुलिस तुरंत एक्शन मोड पर आ गई। सीओ अमित कुमार, कोतवाल एनएन पंत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे । सचिन शर्मा से पूछताछ के साथ ही पुलिस की टीमें आस पास के सीसीटीवी खंगालने में लग गयी। सचिन द्वारा बताए हुलिए से मिलते तीन लोग सीसीटीवी में नजर आए तो पुलिस को घटना की सच्चाई पर भरोसा हो गया।

खबरों का ग्रुप Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *