सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
‘मिशन हौसला’ के तहत जिले में पुलिस द्वारा नि:स्वार्थ भाव से जनसेवा व मदद का सिलसिला जारी रखा है। इसी क्रम में गत रात्रि बाइक खराब होने से राह में फंसे एक व्यक्ति के पुलिस देवदूत का काम कर गई। पुलिस का आरक्षी रात मैकेनिक को लेकर 6 किमी दूर उस जगह पहुंच गया, जहां उस राहगीर की बाइक का टायर पंचर हो गया और वह फंसा पड़ा था। उसे पिथौरागढ़ जाना था।
उत्तराखंड, यहां पंपिंग योजना के करीब नदी में दिखाई दिया अधजला शव, हड़कंप, देखिये वीडियो
हुआ यूं कि पिथौरागढ़ निवासी जगदीश कुमार मेडिकल इमरजेंसी के तहत अपने दोपहिया वाहन से काशीपुर गए थे और वहां से वापस पिथौरागढ लौट रहे थे कि गत रात्रि में करीब साढ़े नौ बजे अल्मोड़ा—पिथौरागड़ मोटरमार्ग में काफलीखान के पास उनकी बाइक का टायर पंचर हो गया और रात वह राह में फंस गए। कोविड कर्फ्यू के कारण उन्हें कोई अन्य वाहन भी नहीं मिल सका। ऐसे में रात के अंधेरे में उनके सामने विकट मुश्किल खड़ी हो गई। अंतत: उनकी उम्मीद पुलिस की मुहिम हौसला पर टिकी और उन्हें पुलिस की याद आई। उन्होंने उसी वक्त पुलिस के मीडिया सैल में फोन लगाकर अपनी समस्या बताई।
Almora : नही थमी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में मिले 183 नए केस, अब तक 130 गंवा चुके हैं जान
मीडिया सैल द्वारा इसकी सूचना से नजदीकी थाना दन्या में तैनात आरक्षी राजेश भट्ट को दी। फिर क्या था, आरक्षी राजेश भट्ट रात मैकेनिक को साथ लेकर दन्या से छह किमी दूर काफलीखान पहुंचे तथा टायर बनवाकर जगदीश कुमार को पिथौरागढ़ को रवाना किया। विकट संकट से निजात मिलने से बेहद खुश जगदीश कुमार ने माना कि “सच में खाकी में इंसान नहीं भगवान का रूप होता है”। यही शब्द बोलकर और पुलिस का धन्यवाद करते हुए वह गंतव्य को रवाना हुए।
Someshwer : अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार, नियम तोड़ने पर 54 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
Almora : दो दुपहिया वाहन किए सीज, बिना हेलमेट व बिना कागजात चलने पर कार्रवाई
युवक का पुलिस ने काटा 16 हजार 500 रूपये का चालान, बाइक सीज, युवक ने चितई में लगाई अर्जी
उत्तराखंड, यहां पंपिंग योजना के करीब नदी में दिखाई दिया अधजला शव, हड़कंप, देखिये वीडियो