हल्द्वानी : विकलांग युवती का 02 साल से शारीरिक शोषण कर रहा था कथित पत्रकार, रात 02 बजे घर से उठा लाई पुलिस, चंद घंटों में निकाल दी धौंस, पढ़िये पूरी ख़बर…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी पुलिस ने एक विकलांग युवती के शारीरिक शोषण के आरोप में एक Tutor को गिरफ्तार किया है। यह युवक खुद को एक…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

पुलिस ने एक विकलांग युवती के शारीरिक शोषण के आरोप में एक Tutor को गिरफ्तार किया है। यह युवक खुद को एक दैनिक समाचार पत्र का पत्रकार बताता है। आरोप है कि पत्रकारिता की धौंस दिखाकर वह युवती का शारीरिक शोषण करता रहा और वह डर के मारे किसी से कुछ बोल भी नही पाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आजाद नगर, हल्द्वानी निवासी पीड़िता के भाई ने कोतवाली में एक तहरीर दी। जिसमें युवक ने कहा कि उसकी नाबालिग बहन उम्र 17 साल, जो पैरो से विकलांग है के साथ पिछले लगभग 02 सालों से किदवई नगर, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल निवासी एक युवक शारीरिक शोषण कर रहा है। जो कि अपने को एक दैनिक समाचार पत्र से जुड़ा पत्रकार भी बताता है।

उत्तराखंड, यहां पंपिंग योजना के करीब नदी में दिखाई दिया अधजला शव, हड़कंप, देखिये वीडियो

तहरीर में कहा गया था कि युवक द्वारा ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर उसकी बहन को घर में बुलाकर तथा कथित पत्रकारिता का भय दिखाकर परीक्षा में फेल करने के नाम पर धमकाकर शाररिक शोषण किया जाता रहा है।

जिस पर पुलिस ने धारा 376 भादवि व ¾ पोक्सो अधिनियम पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उनि कुसुम रावत को मामले की विवेचना सौंपी गई है।

उत्तराखंड : मौतों की संख्या में गिरावट, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में तेजी, जानें जिलेवार ताजा आंकड़े

ऐसी हुई गिरफ्तारी
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में नामजद अभियुक्त की तलाश शुरू हुई। वहीं थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम ने मुकदमा पंजीकृत होने के चंद घन्टों में आरोपी को उसके किदवई नगर स्थित घर से रात दो बजे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है। महज 25 साल के इस कथित पत्रकार के पास एक दैनिक समाचार पत्र का आईकार्ड भी है। अब यह असली है या फर्जी यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।

सागर हत्याकांड, बड़ा खुलासा : हत्या के दौरान सुशील के साथ शामिल थे कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के चार बदमाश, पुलिस ने की तबातोड़ गिरफ्तारियां

यह थी गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
पुलिस टीम में एसओ बनभूलपुरा प्रमोद पाठक, उपनिरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक कुसुम रावत, कांस्टेबल वीरेंद्र रावत, भूपेंद्र रावत आदि शामिल रहे।

यह था पूरा मामला
युवती इस युवक के घर ट्यूशन पढ़ने जाया करती थी। कुछ दिनों से युवती को पेट दर्द की शिकायत होने लगी। जिस पर युवती की मां ने युवक से आग्रह किया कि वह उसके लिए दवा ले आये। जिस पर युवक झल्ला गया और उसने दवा लाने से इंकार कर दिया। शक होने पर जब मां ने अपनी बेटी से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। उसने बताया कि यह उसका यह ट्यूटर दो साल से जबरदस्ती उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। इसके बाद युवती के परिजनों ने सीधे थाने जाकर मुकदमा दर्ज करा दिया है।

उत्तराखंड : भावी जीवनसाथी के इंतजार में बैठी थी दुल्हन, पिता की हो गई कोरोना से मौत ! डोली की जगह घर से उठी अर्थी, मातम में तब्दील हुई शादी की खुशियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *