सागर हत्याकांड, बड़ा खुलासा : हत्या के दौरान सुशील के साथ शामिल थे कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के चार बदमाश, पुलिस ने की तबातोड़ गिरफ्तारियां

सीएनई रिपोर्टर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलान सागर हत्याकांड के मामले में एक नया खुलसा हुआ है। पूछताछ में यह बात साफ हुई है…

सीएनई रिपोर्टर

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलान सागर हत्याकांड के मामले में एक नया खुलसा हुआ है। पूछताछ में यह बात साफ हुई है कि वारदात को अंजाम देने के लिए अंतराराष्ट्रीय खिलाड़ी सुशील कुमार ने कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग का भी सहयोग लिया था। जिसके बाद पुलिस ने बवाना गैंग के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तराखंड : मौतों की संख्या में गिरावट, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में तेजी, जानें जिलेवार ताजा आंकड़े

पुलिस की पूछताछ में यह बड़ा खुलसा हुआ है कि छत्रसाल स्टेडियम में हुए हत्याकांड के रोज नीरज बवाना गैंग के भी कई गुर्गे सुशील कुमार के साथ मौजूद थे। इन आरोपियों की पहचान हरियाणा के झज्जर जिले निवासी भूपेंद्र (38), मोहित (22), गुलाब (24) और रोहतक जिले के रहने वाले मंजीत (29) के रूप में हुई। यह सभी बदमाश असौदा और नीरज बवाना गिरोह से जुड़े हैं। इन सभी को पुलिस ने गत देर रात गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तराखंड, यहां पंपिंग योजना के करीब नदी में दिखाई दिया अधजला शव, हड़कंप, देखिये वीडियो

04 मई को छत्रसाल स्टेडियम में हुई घटना को लेकर दिल्ली पुलिस अपनी कार्रवाई लगातार जारी रखे हुए है। स्पेशल स्टाक फोर्स ने गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने घेवरा रेलवे क्रॉसिंग के पास जाल बिछाया और अपनी मुखबिरों को सक्रिय कर दिया, जिसके बाद चारों की गिरफ्तारी कर ली गई।

हल्द्वानी : विकलांग युवती का 2 साल से शारीरिक शोषण कर रहा था कथित पत्रकार, रात 2 बजे घर से उठा लाई पुलिस, पढ़िये पूरी ख़बर…

पुलिस की पूछताछ में इन चारों ने तमाम राज उगल दिये हैं। बदमाशों ने बताया कि घटना वाले दिन इन्होंने अपने हथियार घटनास्थल पर ही अपनी कार में छोड़ दिये थे। समाचार लिखे जाने तक मामले की जांच जारी थी।

सागर हत्याकांड, बड़ा खुलासा : हत्या के दौरान सुशील के साथ शामिल थे कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के चार बदमाश, पुलिस ने की तबातोड़ गिरफ्तारियां

उत्तराखंड : भावी जीवनसाथी के इंतजार में बैठी थी दुल्हन, पिता की हो गई कोरोना से मौत ! डोली की जगह घर से उठी अर्थी, मातम में तब्दील हुई शादी की खुशियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *