ALMORA NEWS: जिला मुख्यालय के अस्पतालों में कार्यबोझ तले दबे गिने—चुने फार्मासिस्ट, पद बढ़ाना तो दूर स्वीकृत पद भी नहीं भरे, इनकी फजीहत पर नहीं पड़ती तंत्र की नजर

चन्दन नेगी, अल्मोड़ाजिला मुख्यालय के अस्पतालों में फार्मासिस्ट संवर्ग के स्वीकृत गिने—चुने पद भी लंबे समय बाद भी पूरे नहीं भर सके। जिससे संवर्ग में…

चन्दन नेगी, अल्मोड़ा
जिला मुख्यालय के अस्पतालों में फार्मासिस्ट संवर्ग के स्वीकृत गिने—चुने पद भी लंबे समय बाद भी पूरे नहीं भर सके। जिससे संवर्ग में कार्यरत कार्मिक कार्यबोझ तले दबते जा रहे हैं, मगर इस कोरोना महामारी के कठिन दौर में भी इस संवर्ग की सुध नहीं ली जा रही है। स्थिति ये है कि गिने—चुने चीफ फार्मासिस्ट व फार्मासिस्ट क्या—क्या ड्यूटियां निभायें, यह विचारने का वक्त किसी के पास नहीं है।

उत्तराखंड, यहां पंपिंग योजना के करीब नदी में दिखाई दिया अधजला शव, हड़कंप, देखिये वीडियो

इसका ताला उदाहरण पंडित हरगोविंद पंत राजकीय जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा को लिया जा सकता है। जहां प्रभारी अधिकारी फार्मेसी का एक पद है, वह लंबे समय से खाली है। चीफ फार्मासिस्ट के मात्र तीन पदों में से दो रिक्त हैं। फार्मासिस्ट के मात्र तीन पद स्वीकृत हैं, जो भरे हैं। कहने का तात्पर्य है कि फार्मासिस्ट संवर्ग में मात्र सात पद स्वीकृत हैं, दुर्भाग्य से लंबे वक्त से चार ही पद भरे हैं। महज जिला अस्पताल ही नहीं कमोवेश लगभग ऐसी ही स्थिति बेस अस्पताल व महिला अस्पताल की है। ​सोचनीय प्रश्न ये है कि एक फार्मासिस्ट अस्पताल के स्टोर, एक सब स्टोर, एक इंजेक्शन रूम तथा एक फार्मासिस्ट इमरजेंसी सेवा के लिए नियमित हरहाल में चाहिए। इसके अलावा इमरजेंसी में 24 घंटों में तीन शिफ्टों के लिए तीन फार्मासिस्ट चाहिए।

Almora : नही थमी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में मिले 183 नए केस, अब तक 130 गंवा चुके हैं जान

स्वाभाविक है रात्रि ड्यूटी कर लौटे फार्मासिस्ट की अगले दिन ओपीडी में ड्यूटी आफ रहेगी। इसके अलावा कई अतिरिक्त जिम्मेदारियां इन पर होती हैं। इतने कम पदों में कैसे व्यवस्था चल रही होगी, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। यूं तो शासन को आज की आवश्यकता के अनुरूप इस संवर्ग के पदों में वृद्धि कर तैनाती करनी चाहिए, लेकिन व्यवस्था का आलम ये है कि शासन ने पद बढ़ाना तो दूर, जो पद स्वीकृत हैं, वो भी पूरे नहीं भरे। ऐसे में कार्यरत फार्मासिस्ट इस बात से मायूस हैं कि उनकी सुध नहीं ली जा रही। कम से कम इस संकटकाल में तो रिक्त पद भरे जाते या आउटसोर्सिंग अथवा संविदा के जरिये नियुक्ति कर समस्या को दूर किया जाना चाहिए, ताकि काम सुचारू चलता और संवर्ग के कार्मिक भी राहत महसूस करते।

अतिरिक्त ड्यूटियां
24 घंटे शिफ्टवार इमरजेंसी ड्यूटी, समय—समय पर चलने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रमों की ड्यूटी, वीआईपी ड्यूटी और वर्तमान में कोविड संबंधी ड्यूटी।

ये है व्यवस्था का हाल
प्राचीन जिला अस्पताल पर साल-दर-साल चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हुआ। पुराना भवन तोड़ आलीशान भवन बना। मरीजों का दबाव बढ़ते चला गया। स्वाभाविक रूप से कार्यबोझ बढ़ा, उसी अनुरूप डाक्टर व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के पद बढ़े और उन्हें भरने के प्रयास होते रहे। अन्य पदों में जब—जब कमी आड़े आई, तब—तब संविदा, आउटसोर्सिंग, उपनल, पीआरडी व प्रबंध समिति के माध्यम से पदों की भरपाई हुई। मगर अथाह कार्यबोझ के बावजूद फार्मासिस्ट संवर्ग की सुध नहीं ली गई। फार्मासिस्टों के पद आज भी उतने ही हैं, जितने एक अधीक्षक व एक एमओआईसी वाले जमाने में थे। जिसे फार्मासिस्ट संवर्ग अन्याय व संवर्ग की उपेक्षा की संज्ञा देते हैं।

Almora : भूतपूर्व डीएम एससी त्रिपाठी का कोरोना से निधन, Noida के Hospital में ली अंतिम सांस, पालिकाध्यक्ष ने जताया शोक

संकटकाल में भी चिंता नहीं
कोरोनाकाल में जरूरत के मुताबिक स्वास्थ्य महकमे में कई पदों पर आउटसोर्सिंग, संविदा व उपनल के माध्यम से शासन—प्रशासन ने तैनाती की। मगर फार्मासिस्ट संवर्ग के लिए इस कोरोना के कठिन दौर में भी ऐसा द्वार नहीं खुला।

ALMORA : रात राह में फंसे पिथौरागढ़ के मुसाफिर के लिए रात देवदूत बनी दन्या पुलिस, मैकेनिक को लाकर ठीक कराई बाइक

Almora : वामपंथी संगठनों ने मनाया काला दिवस, संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत प्रतिवाद दिवस का समर्थन

Almora : काला दिवस मनाकर उपपा ने किसानों के हित में की वकालत, केंद्र को कोसा, कहा—तीनों कृषि कानून वापस ले सरकार

Someshwer : अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार, नियम तोड़ने पर 54 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

Almora : दो दुपहिया वाहन किए सीज, बिना हेलमेट व बिना कागजात चलने पर कार्रवाई

युवक का पुलिस ने काटा 16 हजार 500 रूपये का चालान, बाइक सीज, युवक ने चितई में लगाई अर्जी

उत्तराखंड : मौतों की संख्या में गिरावट, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में तेजी, जानें जिलेवार ताजा आंकड़े

उत्तराखंड, यहां पंपिंग योजना के करीब नदी में दिखाई दिया अधजला शव, हड़कंप, देखिये वीडियो

हल्द्वानी : विकलांग युवती का 2 साल से शारीरिक शोषण कर रहा था कथित पत्रकार, रात 2 बजे घर से उठा लाई पुलिस, पढ़िये पूरी ख़बर…

सागर हत्याकांड, बड़ा खुलासा : हत्या के दौरान सुशील के साथ शामिल थे कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के चार बदमाश, पुलिस ने की तबातोड़ गिरफ्तारियां

उत्तराखंड : भावी जीवनसाथी के इंतजार में बैठी थी दुल्हन, पिता की हो गई कोरोना से मौत ! डोली की जगह घर से उठी अर्थी, मातम में तब्दील हुई शादी की खुशियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *