AlmoraUttarakhand

Bageshwar News: बिजली के मेन लाइन में पेड़ धड़ाम, आपूर्ति ठप, 200 अंधेरे में 200 से अधिक गांव


सीएनई रिपोर्टर, कांडा (बागेश्वर)
घिंघारूतोला के समीप 33 केवी लाइन में बुधवार रात चीड़ का एक पेड़ गिर गया। जिससे लाइन में जोर का धमाका हुआ और करीब 200 गांव की बिजली गायब हो गई। गत रात्रि फिर बिजली बहाल नहीं हुई। आज दूसरे दिन सुबह भी बिजली नहीं आने से लोगों की परेशानी कम नहीं हुई। लोगों के गीजर और हीटर शोपीस बन गए।
जिले में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बुधवार की रात घिंघारूतोला के पास बिजली के मेन लाइन में चीड़ का बड़ा पेड़ गिर गया। इससे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। लाइन टूटने के बाद कांडा, कमस्यारघाटी, कमेड़ी देवी, धपोलासेरा रावत सेरा, विजयपुर, तोला, बगराटी, देवतोली, पस्टयारी, नरगोली, देवलेत, कांडा, मलसूना, कपूरी, सानीउडयार, कुचौली, भदौरा, धपोली, देवलबिछराल, भंडारी सेरा, अठपैसिया, भैसुड़ी, सिमकुना, पचार, महोली, सिमगड़ी, स्यांकोट सहित 200 से भी अधिक गांवों में विद्युत सेवा ठप हो गई।

इससे लोग परेशान रहे। लोगों के मोबाइल फोन बंद हो गए। इससे ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित हो गई। इसका असर व्यापारिक प्रतिष्ठानों, बैंकों, पोस्टऑफिस, सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों पर भी देखने को मिला। इधर जेई मदन जोशी ने बताया कि गुरुवार की शाम चार बजे लाइन ठीक कर दी है। जल्द सभी जगह आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती