याद रहेगा बांग्लादेश निर्माण में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी का योगदान : हरीश रावत

सोमेश्वर के दौलाघट में कांग्रेस ने मनाई बांग्लादेश निर्माण की 50वीं वर्षगांठ वीर सैनिक सम्मान समारोह भारतीय सेना की वीर गाथा अविस्मरणीय : हरीश रावत…

  • सोमेश्वर के दौलाघट में कांग्रेस ने मनाई बांग्लादेश निर्माण की 50वीं वर्षगांठ
  • वीर सैनिक सम्मान समारोह
  • भारतीय सेना की वीर गाथा अविस्मरणीय : हरीश रावत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

कांग्रेस ने बांग्लादेश युद्ध में भारतीय सेना की जीत की 50वीं वर्षगांठ पर यहां सोमेश्वर विधानसभा के दौलाघट में कांग्रेस ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन करते हुए पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश के निर्माण में तत्त्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के योगदान और भारतीय सेना की वीरगाथा को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

पूर्व सीएम और कांग्रेस के शीष नेता हरीश रावत और कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के क्षेत्र में पहुंचने पर जबरदस्त नारेबाजी के साथ स्वागत हुआ। जुलूस की शक्ल में कांग्रेसी आयोजन स्थल तक पहुंचे। जहां पूर्व सीएम हरीश रावत ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों का सम्मान उत्तराखंड का सम्मान है। इंदिरा गांधी के नेतृत्व में 1971 में बांग्लादेश निर्माण का अभियान चला था। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के सम्मान में कांग्रेस की कोई राजनीति नहीं है। इंदिरा के नेतृत्व में बांग्लादेश निर्माण का अभियान चला था। हमारे वीर सैनिकों के बलिदान और वीरता ने इस महान कार्य को संपन्न किया था। इसकी 50वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया जा रहा है। जिस कारण सैनिक शौर्य सम्मान कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि आज उत्तराखंड की जनता यह मन बना चुकी है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे। उन्होंने कहा कि परिवर्तन होकर रहेगा। चूंकि जिस तरह का वातावरण भाजपा ने कायम किया है उससे यह स्पष्ट हो चुका है भाजपा को जनता उखाड़ फेंकेगी और भाजपा अपना सरकार बनाने में कतई सक्षम नहीं है।

इस मौके पर पूर्व सीएम हरीश रावत, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, सांसद प्रदीप टम्टा, राजन बराकोटी, पीताम्बर पांडेय, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक, बालम भाकुनी, ब्लॉक प्रमुख बबिता भाकुनी, रमेश भाकुनी, हरीश भाकुनी, गुड्डू भोज, राहुल खोलिया, हरीश रौतेला आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *