बागेश्वर : सरयू-गोमती का बढ़ा जलस्तर, ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा भूस्खलन

बागेश्वर। जिले में बारिश का दौर जारी है। शनिवार को दिनभर आसमान में बाछल छाए रहे। उच्च हिमालय से सटे गांवों में बारिश हुई। जिसके कारण तीन ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हो गए हैं। इसके अलावा सरयू-गोमती का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। जिससे भूकटाव की आशंका बनी हुई है।
शनिवार को भयूं-गडेरा, शामा-नाकुड़ी, पुड़कुनी मोटर मार्ग बंद रहे। जिससे लगभग दो हजार की जनसंख्या प्रभावित रही। सरयू का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिसके कारण नदी किनारे बसे लोगों में भय बना हुआ है। शनिवार को सरयू का जलस्तर 866.50 मीटर तक पहुंच गया। जबकि गोमती भी 864.00 मीटर पर बह रही है।
रामनगर : यहां आबादी क्षेत्र में बाघ की दस्तक, ग्रामीणों के सामने गाय को बनाया निवाला, मंचा हड़कंप
सिंचाई विभाग के आंकड़ों के अनुसार बागेश्वर ब्लॉक में ढ़ाई, कपकोट में 20 और गरुड़ में 12 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। अतिवृष्टि के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भूस्खलन हो रहा है। जिससे ग्रामीण रास्तों की हालत बद से बदत्तर हो गई है। वहीं, जखेड़ा पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने से कठायतबाड़ा, दांगण समेत शहर के तमाम इलाकों में पेयजल किल्लत हो गई है। News WhatsApp Group Join Click Now
हल्द्वानी ब्रेकिंग : पहाड़ों को लेकर जा रहा था शराब का जखीरा, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दांगण निवासी गीता देवी ने बताया कि पिछले दो दिन से पानी नहीं आ रहा है। क्षेत्र में प्राकृतिक स्रोत भी नहीं हैं। जिससे पीने के पानी का संकट पैदा हो गया है। इधर, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने कहा की सभी आपदा कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की आशंका जताई गई है।
तालिबान : चाल, चरित्र और चेहरा ! औरतों को कहा “खरबूजा”, पत्रकारों की उधेड़ दी खाल
रामनगर ब्रेकिंग : विश्व प्रसिद्ध हनुमान धाम में गिरी बिजली, मंदिर शिखर कलश टूटा
Uttarakhand : यहां कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत