बागेश्वर : कुलपति प्रो. भंडारी ने किया प्रोफेशनल कोर्स का शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ सेंट एडम्स इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एवं वोकेशनल स्टडीज कोर्स का शुभारंभ सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने…

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़

सेंट एडम्स इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एवं वोकेशनल स्टडीज कोर्स का शुभारंभ सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने किया। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा समय की जरुरत है। सेंट एडम्स जनपद का प्रथम व्यावसायिक उच्च शिक्षा संस्थान है।

सेंट एडम्स परिसर में व्यावसायिक उच्च शिक्षा संस्थान का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करते हुए कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि यह संस्थान भविष्य में अनेक रोजगारपरक कोर्स संचालित करेगा। उन्होंने कहा कि सीधे प्रवेश के लिए पंजीकरण हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पोर्टल खोल दिया गया है। इसी सत्र से इंटरमीडिएट के बाद बीएससी आईटी, बीऑक और हॉस्पिलिटी मैनेजमेंट में आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से इन व्यावसायिक कोर्सों का लाभ उठाने को कहा।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक चंदन राम दास ने गरुड़ में जनपद के प्रथम व्यावसायिक संस्थान खुलने को एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए निदेशक जावेद सिद्दकी का आभार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने कुलपति के प्रथम बार गरुड़ आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान के निदेशक जावेद सिद्दकी ने क्षेत्र को एक नई सौगात दी है। संस्थान के निदेशक जावेद सिद्दकी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में वे अकादमिक डिग्री कोर्स भी संचालित करेंगे। उन्होंने बच्चों से शीघ्र प्रवेश लेने को कहा। संचालन सौम्या गोस्वामी व मरियम ने किया। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री गोपाल दत्त भट्ट, एसडीएम जयवर्धन शर्मा, सीईओ पदमेंद्र सकलानी, बीईओ उम्मेद सिंह रावत, प्रधानाचार्या रजिया सिद्दकी, मुरसिल सिद्दकी, नन्दन सिंह अलमिया, देवेंद्र सिंह बिष्ट, घनश्याम जोशी, जुनैद सिद्दकी, केवलानन्द जोशी, अनामिका सिंह, मंजू जोशी, दीपा बिष्ट समेत दर्जनों अभिभावक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *