सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एनआएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कोविड वैक्सीनों को घर-घर पहुंचाने या नजदीक पहुंचाने की व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से उत्पन्न मौजूदा विकट परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए घर-घर टीकाकरण जैसा इंतजाम किया जाना चाहिए।
जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कर्नाटक ने कहा है कि वर्तमान समय में उत्तराखण्ड राज्य में कोरोना संक्रमण भयावह रूप ले चुका है और असमय लोग काल का ग्रास बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के पर्वतीय हिस्सों में यातायात के पर्याप्त साधन नहीं हैं और टीकाकरण केन्द्रों की संख्या काफी कम है। ऐसे में इन टीकाकरण केन्द्रों में भीड़ जुट रही है और लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में संक्रमण के फैलने की आशंका बनी हुई है। कर्नाटक ने कहा कि परिस्थितियों को देखतेह हुए अधिकाधिक टीकाकारण केंद्र स्थापित करते हुए वैक्सीन के लिए रेफ्रीजिरेटर की व्यवस्था की जाए। ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि टीका लोगों को घर के निकट ही लग सके या घर-घर टीकाकरण हो सके।
BREAKING: बागेश्वर में एक और कोरोना मरीज की मौत, मौतों की संख्या हुई 22
BAGESHWER NEWS: बागेश्वर का कठायतबाड़ा क्षेत्र माइक्रो कंटोंमेंट जोन घोषित
National News : बीते 24 घंटे में 4 लाख नए मरीज, 3,521 ने तोड़ा दम, देश में एक्टिव केस 32 लाख से अधिक