ऋषिकेश। उत्तराखंड का एक और जवान ने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। जम्मू-कश्मीर बारामूला क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल घायल हुए थे, उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। बीएसएफ मुख्यालय से परिजनों को उनकी बलिदान की सूचना मिली। उनकी शहादत की खबर से पूरे इलाके में शोक फैल गया है।
देहरादून न्यूज : लक्ष्मण झूला पर डेढ़ पहले कटे शीशम के पेड़ को खुर्द बुर्द करने की फिराक में थे वनकर्मी, लेकिन…
ऋषिकेश के गणेश विहार गंगानगर की गली नंबर चार निवासी राकेश डोभाल बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर बारामूला में तैनात थे। बीएसएफ मुख्यालय से उनके परिवार को सूचना दी गई है कि बताया गया कि पाकिस्तान सेना की ओर से की गई गोलीबारी के दौरान मुकाबला करते हुए राकेश डोभाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। राकेश डोभाल की एक 10 वर्षीय बेटी है। राकेश की शहादत की सूचना पाकर उनके घर में भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी शहीद के घर पहुंचे और शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी।
ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड का एक और लाल सीमा पर शहीद, ऋषिकेश के राकेश डोभाल ने दिया अपना सर्वोच्च बलिदान
ऋषिकेश। उत्तराखंड का एक और जवान ने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। जम्मू-कश्मीर बारामूला क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से…