देहरादून न्यूज : लक्ष्मण झूला पर डेढ़ पहले कटे शीशम के पेड़ को खुर्द बुर्द करने की फिराक में थे वनकर्मी, लेकिन…

देहरादून। राजाजी टाइगर रिजर्व की गोहरी रेंज के अंतर्गत लक्ष्मण झूला बीट में मस्तराम बाबा आश्रम में बिना अनुमति के एक बेशकीमती शीशम का खड़ा…

देहरादून। राजाजी टाइगर रिजर्व की गोहरी रेंज के अंतर्गत लक्ष्मण झूला बीट में मस्तराम बाबा आश्रम में बिना अनुमति के एक बेशकीमती शीशम का खड़ा पेड़ काट डाला गया। घटना 26 सितंबर रात की बताई जा रही है पेड़ कटने की आवाज से आश्रम के आसपास से गुजर रहे स्थानीय व्यक्ति ने वन विभाग को फोन कर इस मामले की जानकारी दी।

सावधान उत्तराखंड : दीपावली की मस्ती में कोरोना से भी रहे सतर्क, 467 नए मरीज मिले, चार की मौत, देखें अपने जिले का हाल
मौके पर पहुंचे कर्मचारी कोई कार्रवाई करता तब तक गोहरी रेंज के एक अधिकारी का फोन आ जाने से कर्मचारी बिना कोई कार्रवाई किए वापस आ गए। डेढ़ माह बीत जाने के उपरांत भी काटे गए पेड़ को उच्च अधिकारियों से छुपाकर खुर्द बुर्द करने की मंशा में विभाग के लोग लगे रहे।

मामला वन क्षेत्राधिकारी बृज बिहारी शर्मा के संज्ञान में आने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर उन्होंने काटे गए पेड़ के बारे में आश्रम के कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित वन बीट अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही इस प्रकरण की अपने उच्चाधिकारियों को भी लिखित में सूचना भेज दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *