Almora : अमन अंसारी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के महामंत्री नियुक्त, स्वागत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग, उत्तराखण्ड के अध्यक्ष ताहिर अली ने पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता अमन अंसारी को प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग, उत्तराखण्ड के अध्यक्ष ताहिर अली ने पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता अमन अंसारी को प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का महामंत्री नियुक्त किया है।

ताहिर अली की ओर से जारी मनोनयन पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा व संगठनात्मक अनुभव को देखते हुए और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल की संस्तुति पर अमन अंसारी को प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का महामंत्री नियुक्त किया जाता है। उन्होंने आशा जताई कि अमन पार्टी द्वारा दिये गये दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी की भावना तथा कांग्रेस की गौरवशाली परम्पराओं के अनुरूप उत्तराखण्ड में पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेंगे।

इधर अन्य पिछड़ा वर्ग की बैठक में नव नियुक्त प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अमन अंसारी का जोरदार स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष नवाज खान के द्वारा आहूत बैठक में अमन अंसारी को शुभकामनाएं दी गई। साथ ही इसके लिए पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, उत्तराखण्ड प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ताहिर अली, पूर्व राज्यमंत्री वर्तमान प्रदेश प्रवक्ता बिट्ट् फर्नाटक का आभार व्यक्त किया। संचालन निजाम कुरैशी ने किया। बैठक में विजय कुमार, सुधीर गुप्ता, शाहनावाज अंसारी, आमीर खानु, दीपक कुमार, अनूप मसी, रुबीना खान, अंकित कुमार, राहुल बिष्ट, सचिन नयाल, निसांत, अनिल चावला आदि मौजूद थे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *