BIG NEWS: दूसरे प्रदेश मेंं बैठ अल्मोड़ा जिले से रंगदारी वसूलने की साजिश में लगा था युवक, पुलिस टीम कलकत्ता में उसके ठौर से उठा लाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ादूर दूसरे प्रदेश में रहकर अल्मोड़ा जिले से रंगदारी वसूलने की साजिश में लगा एक अज्ञात व्यक्ति तक आखिर पुलिस अल्मोड़ा पुलिस पहुंच…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
दूर दूसरे प्रदेश में रहकर अल्मोड़ा जिले से रंगदारी वसूलने की साजिश में लगा एक अज्ञात व्यक्ति तक आखिर पुलिस अल्मोड़ा पुलिस पहुंच ही गई। यह व्यक्ति ब्लैकमेल पर रंगदारी वसूलने का आरोपी है, जो 22 वर्ष का है।जो अल्मोड़ा जिले द्वाराहाट के विधायक को ब्लैकमेल करने की धमकी दे रहा था। इस युवक को पुलिस टीम पश्चिम बंगाल से पकड़ लाई।

विधायक द्वाराहाट महेश सिंह नेगी ने थाना द्वाराहाट में शिकायत दर्ज की कि एक अज्ञात व्यक्ति उनके मोबाइल नंबर पर कॉल कर एडिटिंग वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने की धमकी देते हुए रंगदारी की मांग कर रहा है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 384 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा कायम कर लिया। इसकी विवेचना उपनिरीक्षक मोहन सिंह सौन द्वारा सम्पादित की गई।

मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पुलिस टीम तैयार कर ब्लैक मेलर की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। उप निरीक्षक मोहन सिंह ने साईबर सेल अल्मोड़ा से समन्वय स्थापित कर गहन छानबीन की और आखिर पता लगा लिया कि आरोपी का पश्चिम बंगाल का है। इसके बाद उसके ठिकाने का पता लगाकर पुलिस टीम कलकत्ता पहुंच गई और पुलिस ने दविश देकर 22 वर्षीय विनय शाह पुत्र राजदेव शाह, निवासी 10/34 राधानाथ चौधरी रोड, टंगरा कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया। जिसे आज यहां न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पूछताछ में आरोपी युवक विनय ने पुलिस को बताया कि वह सोशल मीडिया में लगातार सर्च कर यह जानकारी प्राप्त करता है कि कौन—कौन महत्वपूर्ण श्रेणी के व्यक्ति विवाद मेंं चल रहे हैं। इसके उपरांत वह सोशल मीडिया के जरिये उनका मोबाइल नंबर प्राप्त कर एडिटिंग वीडियो बनाकर धन की मांग करता है। इसके लिए वह फर्जी सिम का इस्तेमाल करता है। यह युवक फर्जी वीडियो व फोटोग्राफ वायरल करने में माहिर है।

इस अज्ञात अपराधी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। युवक के पास मोबाइल व सिम बरामद हुआ है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मोहन सिंह सौन के साथ कांस्टेबिल नारायण सिंह व मोहम्म्द शाहिद शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *