दिल्ली। Corona infection की वजह से रोजाना हजारों परिवार बिखर रहे हैं। Virus की चपेट में आने से कई हंसते—खेलते परिवार पूरी तरह टूट चुके हैं। देश के हर कोने से कई दहला देने वाली ख़बरें आ रही हैं। ऐसा ही एक वाक्या South delhi में हुआ, जहां दो बच्चों के सर से उनके माता—पिता का साया corona की वजह से जब उठ गया तो बच्चों ने भी आत्महत्या करने का मन बना लिया। अगर पुलिस ने तत्परता नही दिखाई होती तो यह बच्चे भी आज इस दुनिया में नही होते।
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने मीडिया को बताया कि 30 अप्रैल की सुबह यह सूचना मिली की दो बच्चे Suicide करने जा रहे हैं। वक्त की नजाकत और अनहोनी को भांभते हुए पुलिस टीम तत्काल मौके पर गई और घर से उस वक्त दोनों बच्चों को बरामद कर लिया, जो बस Suicide करने ही जा रहे थे। इन बच्चों मे एक 20 साल की लड़की तथा 18 साल का लड़का था। इन भाई बहनों ने जो कुछ बताया उसको सुन पुलिस वालों की भी आंखें नम हो गई। बच्चों ने बताया कि गत 28 अप्रैल को उनके पिता संजीव फूकन (53) की फरीदाबाद के अस्पताल में मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस बीच शुक्रवार सुबह को उनकी मां मोती फूकन (45) ने लाजपत नगर, नेहरू नगर स्थित विमहंस अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके थे। माता—पिता का साया सर से उठ जाने से यह भाई—बहन बहुत विचलित हो गये, जब दोनों को कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने Suicide का मन बना लिया और ऐसा करने की एक रिश्तेदार को फोन पर सूचना दी। जिसे सुनते ही उक्त रिश्तेदार ने तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया।
इसके बाद police ने इन बच्चों के रिश्तेदार मनोरंजन शर्मा को गरूग्राम से बुलवाया और दोनों बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें उनके Guwahati स्थित घर में भेजने का इंतजाम करवाया। इस घटना के बाद Relatives ने पुलिस के साथ मिलकर बच्चों की मां का अंतिम संस्कार भी कोविड गाइडलाइन के अनुसार करवाया।
BREAKING: बागेश्वर में एक और कोरोना मरीज की मौत, मौतों की संख्या हुई 22
BAGESHWER NEWS: बागेश्वर का कठायतबाड़ा क्षेत्र माइक्रो कंटोंमेंट जोन घोषित
National News : बीते 24 घंटे में 4 लाख नए मरीज, 3,521 ने तोड़ा दम, देश में एक्टिव केस 32 लाख से अधिक