Uncategorized

रुद्रपुर ब्रेकिंग : जिला न्यायालय परिसर में पिस्टल बरामद, चार संदिग्ध दबोचे


रुद्रपुर। जिला न्यायालय परिसर में चेकिंग के दौरान एक कार से पिस्टल बरामद होने से हड़कंप मच गया। एसओजी और पुलिस ने जिला न्यायालय परिसर से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पकड़े गये संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

पकड़े गये संदिग्ध पंजाब के शूटर बताये जा रहे हैं। चर्चा यह भी है कि ये शूटर हत्या के मामले में पेशी पर लाये जा रहे एक अभियुक्त की हत्या के इरादे से यहां आये थे। बहरहाल पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना होने से टल गई।

जिला न्यायालय परिसर रुद्रपुर
सूत्रों के मुताबिक, आज हत्या के एक आरोपी को जिला न्यायालय में पेशी के लिए लाया जाना था। पुलिस को इनपुट मिला की कुछ लोग न्यायालय परिसर में अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। जिसके चलते एसओजी एसपी क्राइम हरीश वर्मा और सीओ अभय सिंह के नेतृत्व में एसओजी और पुलिस टीम ने कोर्ट परिसर में डेरा डालकर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया।

इस दौरान कोर्ट परिसर में आने जाने वाले लोगों की सघन चेकिंग की गयी। पुलिस ने न्यायालय परिसर में आने वाले वाहनों की भी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से पुलिस को एक पिस्टल बरामद हुई। जिस कार से पिस्टल बरामद हुई उसमें सवार होकर आए चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

फ़िलहाल पुलिस ने मामले में अभी कोई खुलासा नहीं किया है। देर शाम तक पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है। कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। और लगातार कोर्ट परिसर के बाहर चेकिंग अभियान जारी है। मामले में एसएसपी का कहना है कि चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Haldwani : सिंचाई नहर में मिली बुजुर्ग की लाश, सिर पर चोट और रगड़ के निशान

हल्द्वानी : नगर निगम के पास स्कूल बस ने स्कूटी सवार को कुचला, बागेश्वर निवासी रिटायर्ड प्रिंसिपल की मौत

नैनीताल : बिजली फिटिंग के दौरान कटर मशीन से कटा मजदूर का गला, दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती