अल्मोड़ा : AIC व रा.जू. हाईस्कूल बागपाली में धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा विभागीय आदेशानुसार आज नव शैक्षिक सत्र की शुरूआत के बाद बुधवार को जनपद के तमाम सरकारी विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

विभागीय आदेशानुसार आज नव शैक्षिक सत्र की शुरूआत के बाद बुधवार को जनपद के तमाम सरकारी विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस दौरान विद्यालयों में नव प्रवेश लेने वाले छात्र—छात्राओं व उनके अभिभावकों का स्वागत किया गया।

अल्मोड़ा इण्टर कालेज अल्मोड़ा में प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। नवीन कक्षाओं में प्रवेश के लिए अविभावक भी अपने पाल्यों के साथ उपस्थित रहे तथा शिक्षकों से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कक्षा 6, 7 व 8 के विद्यार्थियों को सरकार द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें कक्षाध्यापकों के माध्यम से वितरित की गयी।

प्रधानाचार्य विजय रावत ने सभी नये प्रवेशी छात्रों का स्वागत किया एवं सत्र के प्रारम्भ होने के उपलक्ष्य में सभी छात्रों व अध्यापकों को सम्बोधित किया। उन्होंने अभिभावकों से निवेदन किया कि अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित करें।
इस अवसर पर बृजमोहन, दीपक थापा, मनमोहन चौधरी, प्रकाश खोलिया, अशोक रावत, पिंकी टम्टा, डॉ. मदनसिह भैसाड़ा, श्रीमती ममा, मनीष नेगी, राजेश आर्या, पंकज मेर, सरिता साह, राजेन्द्र टाकुली, वीर सिंह, शैलेन्द्र मेर, रमेश सिंह, विरेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, कौशल कनवाल, देवराम टम्टा, दीपक बिष्ट, अध्यापक, कर्मचारी व अभिभावक उपस्थित रहे।

उधर राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली में नए शैक्षिक सत्र की पहली आमसभा के साथ साथ प्रवेशोत्सव मनाया गया।

आमसभा में अभिभावकों, महिला मंगल दल, छात्र संगठन व शिक्षकों ने शैक्षिक उन्नयन पर चर्चा—परिचर्चा की। इसके अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत द्वारा आम सभा में इस वर्ष नए प्रवेशार्थ छात्र व छात्राओं के साथ सक्रिय अभिभावकों को सम्मानित भी किया। नए प्रवेशार्थ छात्रों को पुरस्कार दिया गया।

आमसभा में महिला मंगल दल व पूर्व छात्र संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष महेश राम, महिला मंगल दल की अध्यक्षा सुनीता व अभिभावकों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत ने किया। प्रवेशोत्सव को सफल बनाने हेतु प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत ने अभिभावकों, महिला मंगल दल व गणमान्य सहित एस एम सी को धन्यवाद दिया।

आमसभा व प्रवेशोत्सव में प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत, एसएमसी अध्यक्ष महेश राम, शिक्षक महेश भट्ट, महिला मंगल दल की अध्यक्ष सुनीता, एसएमसी सदस्य, दीपा देवी, गीता देवी, किशन राम, अभिभावक सुंदर राम, जीवन राम, रोशन लाल, गिरीश राम आदि अभिभावक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *