Bageshwar News: बागेश्वर में योग दिवस पर योगासन कार्यक्रम, आनलाइन कराया गया योगाभ्यास, योग से जुड़ने का आह्वान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आनलाइन योगाभ्यास किया गया। जिलाधिकारी ने विकासखंड सभागार में सुबह साढ़े छह बजे दीप प्रज्जवलित कर योग…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आनलाइन योगाभ्यास किया गया। जिलाधिकारी ने विकासखंड सभागार में सुबह साढ़े छह बजे दीप प्रज्जवलित कर योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक बल्कि आत्मिक बल भी देता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग काफी लाभप्रद हो सकता है। इसके अलावा जिला में विभिन्न स्कूल, कॉलेज, संस्थाओं आदि ने आनलाइन योग कार्यक्रम आयोजित किए।


जिलाधिकारी ने योग दिवस पर कहा कि सभी लोगो को योग प्राणायाम एवं व्यायाम की आदत डालनी चाहिए, जिससे संयमित जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग करने से व्यक्ति के जीवन से रोक, शोक, चिंता, तनाव, अवसाद आदि कमजोरियं समाप्त हो जाती हैं। इस प्रकार योग व्यस्त दिनचर्या वालों के लिए भी एक रामबाण है। कहा कि कर्म करने में सबसे बड़ी कुशलता ही योग है। उन्होंने कहा कि वर्तमान कोरोना संक्रण के दौर में योगाभ्यास प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने के साथ-साथ एक सकारात्मक ऊर्जा के निर्माण करने में भी सहयोगी है, जिससे शारीरिक व मानसिक दोनों प्रकार के तनाव को दूर किया जा सकता है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीडी जोशी, समेत तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन आयुष विभाग के डा. एंजल पटेल ने किया।

अन्य खबरें

Bageshwar : एएनएम ट्रेनिंग स्कूल को अन्यत्र शिफ्ट करने की सुगबुगाहट से भड़का आक्रोश, तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर निकाली भड़ास

Someshwar : हाल में पेयजल के लिए कई दिनों तक रुलाने वाली सोमेश्वर की पलयूड़ा—हटयूड़ा पेयजल योजना फिर चरमराई, टोटासिलिंग में पांच दिन में फटी लाइन दुरूस्त नहीं हो सकी, ग्रामीण पेयजल के लिए बेहद परेशान

Bageshwar : अतिवृष्टि से भारी नुकसान के बाद भी सुध नहीं लेने से भड़के काफली कमेड़ा के ग्रामीण, डीएम कार्यालय परिसर में पहुंचकर किया प्रदर्शन

Bageshwar : आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत व बचाव कार्य के निर्देश, डीएम विनीत कुमार ने किया आइआरएस के प्रशिक्षण का समापन

BREAKING : कोरोना की दूसरी लहर से जीत के करीब पहुंचे अल्मोड़ा व बागेश्वर जनपद, आज दोनों जिलों 3-3 नये केस

BAGESHWER : गांव में पहली बार गैस वाहन पहुंचा, तो ग्रामीण खुशी से झूम उठे, विधायक दास के प्रयासों से पूरी वर्षों पुरानी मुराद, अब तक 20 किमी दूर जाते थे गैस भराने

Bageshwar : मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति से नाराज हुए डीडीओ, कपकोट विकासखंड के स्थलीय निरीक्षण पर पहुंचे तिवारी, जरूरी निर्देश दिए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *