सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले की कांडा तहसील के ससोला में स्वीकृत एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बागेश्वर को खोली गांव में शिफ्ट करने की सुगबुगाहट से क्षेत्र के लोगों का गुस्सा भड़क उठा और नाराज लोगों ने स्कूल को यथावत रखने की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी नाराजगी जताई है। साथ ही चेतावनी दी कि उनके क्षेत्र में स्वीकृत स्कूल दूसरे क्षेत्र में ले जाया गया, तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।
समिति अध्यक्ष हीरा सिंह कर्म्याल के नेतृत्व में लोग सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलााधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समिति का कहना है कि 2011 में ससोला में स्कूल स्वीकृत हुआ। छह लाख रुपये की टोकन मनी तक आ गई। स्कूल बनाने के लिए ग्रामीणों ने अपनी 24 नाली जमीन तक दान कर दी। भूमि पूजन भी हो गया।
अब राजनीति के चलते स्कूल को बागेश्वर तहसील के खोली गांव में शिफ्ट किया जा रहा है। उन्हें इस बात की जानकारी सूचना के अधिकार से मिली है। शिफ्ट करने के जो भी कारण बताए जा रहे हैं सब बेबुनियाद हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मंशा विपरित जिला प्रशासन ने निर्णय लिया तो क्षेत्र के लोगों के साथ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में वीरेंद्र नगरकोटी, बंशीधर कांडपाल, गोविंदी देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीप चंद्र कांडपाल, ग्राम प्रधान रेखा देवी, दया जोशी, प्रेमा कांडपाल, विमला देवी, भैरव दत्त चंदोला, जितेंद्र वर्मा, सुंदर सिंह गड़िया आदि शामिल थे।
अन्य खबरें