Bageshwar News: एएनएम ट्रेनिंग स्कूल को अन्यत्र शिफ्ट करने की सुगबुगाहट से भड़का आक्रोश, तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर निकाली भड़ास

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिले की कांडा तहसील के ससोला में स्वीकृत एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बागेश्वर को खोली गांव में शिफ्ट करने की सुगबुगाहट से क्षेत्र के…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले की कांडा तहसील के ससोला में स्वीकृत एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बागेश्वर को खोली गांव में शिफ्ट करने की सुगबुगाहट से क्षेत्र के लोगों का गुस्सा भड़क उठा और नाराज लोगों ने स्कूल को यथावत रखने की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी नाराजगी जताई है। साथ ही चेतावनी दी कि उनके क्षेत्र में स्वीकृत स्कूल दूसरे क्षेत्र में ले जाया गया, तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।

समिति अध्यक्ष हीरा सिंह कर्म्याल के नेतृत्व में लोग सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलााधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समिति का कहना है कि 2011 में ससोला में स्कूल स्वीकृत हुआ। छह लाख रुपये की टोकन मनी तक आ गई। स्कूल बनाने के लिए ग्रामीणों ने अपनी 24 नाली जमीन तक दान कर दी। भूमि पूजन भी हो गया।

अब राजनीति के चलते स्कूल को बागेश्वर तहसील के खोली गांव में शिफ्ट किया जा रहा है। उन्हें इस बात की जानकारी सूचना के अधिकार से मिली है। शिफ्ट करने के जो भी कारण बताए जा रहे हैं सब बेबुनियाद हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मंशा विपरित जिला प्रशासन ने निर्णय लिया तो क्षेत्र के लोगों के साथ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में वीरेंद्र नगरकोटी, बंशीधर कांडपाल, गोविंदी देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीप चंद्र कांडपाल, ग्राम प्रधान रेखा देवी, दया जोशी, प्रेमा कांडपाल, विमला देवी, भैरव दत्त चंदोला, जितेंद्र वर्मा, सुंदर सिंह गड़िया आदि शामिल थे।

अन्य खबरें

Someshwar : हाल में पेयजल के लिए कई दिनों तक रुलाने वाली सोमेश्वर की पलयूड़ा—हटयूड़ा पेयजल योजना फिर चरमराई, टोटासिलिंग में पांच दिन में फटी लाइन दुरूस्त नहीं हो सकी, ग्रामीण पेयजल के लिए बेहद परेशान

Bageshwar : अतिवृष्टि से भारी नुकसान के बाद भी सुध नहीं लेने से भड़के काफली कमेड़ा के ग्रामीण, डीएम कार्यालय परिसर में पहुंचकर किया प्रदर्शन

Bageshwar : आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत व बचाव कार्य के निर्देश, डीएम विनीत कुमार ने किया आइआरएस के प्रशिक्षण का समापन

BREAKING : कोरोना की दूसरी लहर से जीत के करीब पहुंचे अल्मोड़ा व बागेश्वर जनपद, आज दोनों जिलों 3-3 नये केस

BAGESHWER : गांव में पहली बार गैस वाहन पहुंचा, तो ग्रामीण खुशी से झूम उठे, विधायक दास के प्रयासों से पूरी वर्षों पुरानी मुराद, अब तक 20 किमी दूर जाते थे गैस भराने

Bageshwar : मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति से नाराज हुए डीडीओ, कपकोट विकासखंड के स्थलीय निरीक्षण पर पहुंचे तिवारी, जरूरी निर्देश दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *