Bageshwar News: मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति से नाराज हुए डीडीओ, कपकोट विकासखंड के स्थलीय निरीक्षण पर पहुंचे तिवारी, जरूरी निर्देश दिए

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने कपकोट विकासखण्ड का स्थलीय निरीक्षण कर मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने कपकोट विकासखण्ड का स्थलीय निरीक्षण कर मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने अतिशीघ्र प्रगति नही लाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने की चेतावनी दी है। जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने बताया कि मात्र दो ग्राम विकास अधिकारी ही 50 प्रतिशत लक्ष्य तक पहुंचे हैं।

जिसमें सर्वाधिक लक्ष्य कैलाश जोशी ने किया है जिन्होंने कुल लक्ष्य का 79 प्रतिशत पूर्ण किया है जबकि सबसे कम 6 प्रतिशत लक्ष्य ग्राम विकास अधिकारी इलाश जोशी का है। उन्होंने बताया कि कपकोट ब्लाक के लिए स्वीकृत मासिक बजट 218.08 के सापेक्ष 64.86लाख ही खर्च हुआ है। बताया कि विगत 2019-2020 के कार्य भी पूर्ण नही किये गए है। जियो टैग भी अधिकांश योजनाओं का नही किया गया है। जिनकी संख्या269 है।

उन्होंने बताया कि कपकोट विकास खण्ड के लिए 2020-21 के लिए प्रधानमंत्री आवास हेतु 237 एवं 2021-22 के लिए 55 आवास स्वीकृत किये हैं। उन्होंने कहा कि स्वीकृत आवासों की जियो टैगिंग प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि जबतक जियो टैगिंग नही होगी तब तक प्रथम किश्त भी जारी नही की जाएगी।

उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी कपकोट को मनरेगा कार्मिको का खर्चा बढ़ाने के साथ साथ सभी योजनाओं की दैनिक मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विकास खण्ड की कार्ययोजना वित्तीय वर्ष के प्रथम त्रैमासिक तक भी नही बनाये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए। एक सप्ताह ने भीतर कार्ययोजना भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी गंगा गिरी गोस्वामी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी ख्याली राम, ग्राम विकास अधिकारी गोकुल रावत, सुरेंद्र बिष्ट, ईलाश जोशी, कैलाश जोशी, मनोज डसीला, किरन गोस्वामी, विक्रम गस्याल, अमित कोरंगा, मोहन कोरंगा आदि मौजूद थे।

Breaking : परिवार सहित नैनीताल घूमने आये पूर्व आईएएस अधिकारी का आकस्मिक निधन, हार्ट अटैक की सम्भावना

प्रेमिका के घर में घुसकर बोला प्रेमी – “न मैं जिंदा रहूंगा न तू बचेगी अब”, बोलकर मार दी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *