Someshwar News: हाल में पेयजल के लिए कई दिनों तक रुलाने वाली सोमेश्वर की पलयूड़ा—हटयूड़ा पेयजल योजना फिर चरमराई, टोटासिलिंग में पांच दिन में फटी लाइन दुरूस्त नहीं हो सकी, ग्रामीण पेयजल के लिए बेहद परेशान

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरअभी हाल ही में कई दिनों तक पेयजल के लिए रुलाने वाली सोमेश्वर की पलयूड़ा—हटयूड़ा—मुख्य बाजार की पेयजल लाइन में फिर जवाब दे…

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
अभी हाल ही में कई दिनों तक पेयजल के लिए रुलाने वाली सोमेश्वर की पलयूड़ा—हटयूड़ा—मुख्य बाजार की पेयजल लाइन में फिर जवाब दे गई है। इससे एक बड़े क्षेत्र की पेयजलापूर्ति गड़बड़ा गई है। फिलहाल कामचलाऊ व्यवस्था से पानी पिलाने का प्रयास हो रहा है। जनता परेशान है और नितांत जरूरत के बाद भी जल संस्थान इस घिसी—पिटी पुरानी योजना को धकेल कर बड़ी आबादी को पानी पिलाने की कोशिश में लगा है, लेकिन योजना के जीर्णोद्धार का कदम नहीं उठने पा रहा है। जबकि लगातार मांग भी उठ रही है।

सोमेश्वर तहसील अंतर्गत कौसानी रोड के समीप स्थित ग्राम टोटासिलिंग धौलरा की पेयजल लाइन पिछले पांच दिनों से फटी पड़ी है। मगर किसी ने सुध नहीं ली। जिससे गांव में पेयजल संकट गहराया हुआ है। ग्रामीण दूर प्राकृतिक जल स्रोतों से पेयजल का इंतजाम करने को मजबूर हैं। एक ओर खेती कार्य चरम पर है और दूसरी ओर समय की कमी के चलते ग्रामीणों का दूर से पानी का इंतजाम करने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता बंशीधर जोशी ने विभाग से तत्काल व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की है।

Almora : पति ने पत्नी की लोहे के पाइप से पीट-पीटकर कर दी निर्मम हत्या, मकान के निचले तल में बरामद हुआ लहूलुहान शव, पति गिरफ्तार

नैनीताल : मंडलायुक्त ने अधिकारियों को जारी किये मानसून सीजन में मुख्यालय नही छोड़ने के सख्त आदेश

Corona Update : उत्तराखंड में तीन हजार से कम एक्टिव केस, आज मिले 163 नए मामले, 8 मरीजों की मौत

Breaking : परिवार सहित नैनीताल घूमने आये पूर्व आईएएस अधिकारी का आकस्मिक निधन, हार्ट अटैक की सम्भावना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *