सेवा का जुनून: अल्मोड़ा में जरूरतमंदों के लिए खुले हैं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के मदद के द्वार, मुफ्त राशन किट व सब्जियां आदि वितरण की मुहिम जारी, ​संकट में फंसे कुछ लोगों के घर पहुंचा रहे टिफिन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा विधानसभा के कोविड कर्फ्यू के कारण आर्थिक संकट में आए टैक्सी चालकों तथा लघु व दैनिक आय पर निर्भर व्यवसायियों एवं…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा विधानसभा के कोविड कर्फ्यू के कारण आर्थिक संकट में आए टैक्सी चालकों तथा लघु व दैनिक आय पर निर्भर व्यवसायियों एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए पूर्व दर्जा मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक के मदद द्वार खुले हैं। उनकी ओर से राशन किट, सब्जियां व जरूरी वस्तुओं का ​मुफ्त वितरण करने का सेवा अभियान जारी है। पिछले डेढ़ माह से संकटग्रस्त लोगों के लिए चल रही उनकी राशन वितरण पहल के तहत आज भी कई लोगों को सामग्री प्रदान की गई।


अन्य जरूरतमंद परिवारों व लोगों को श्री कर्नाटक द्वारा करीब डेढ़ माह से खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। गत दिनों कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिवस से उन्होंने यह अभियान उन टैक्सी चालकों, लघु व्यापारियों व दैनिक मजदूरी पर जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए शुरू किया, जो कोरोनाकाल और कोविड कर्फ्यू के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। तब से लगातार यह मुहिम चली है। इसी क्रम में आज भी अल्मोड़ा शहर से लगे खासप्रजा क्षेत्र एवं नगर क्षेत्र के कई टैक्सी चालकों, मजदूरों व जरूरतमंदों को खाद्यान्न किट बांटे। श्री कर्नाटक की इस मुहिम की तमाम लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।

Almora : पति ने पत्नी की लोहे के पाइप से पीट-पीटकर कर दी निर्मम हत्या, मकान के निचले तल में बरामद हुआ लहूलुहान शव, पति गिरफ्तार

श्री कर्नाटक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते लगे कोविड कर्फ्यू के कारण तमाम लोग आर्थिक संकट में आ गए। उन्होंने कहा कि उनकी परेशानी को देखते हुए उनकी सेवा का संकल्प लिया और तब से वह इस संकल्प को पूरा करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। खास बात ये कि श्री कर्नाटक स्वयं के संसाधनों से यह सब कर रहे हैं। श्री कर्नाटक ने समस्त जरूरतमंदों से अपील है कि जिन्हें रोजी रोटी का संकट है, वे उनसे सम्पर्क कर खाद्यान्न आदि नि:संकोच प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि लाकडाउन तक उनका अभियान जारी रहेगा। यह भी बताया कि कुछ लोगों को नगर क्षेत्र में उनके पके भोजन के टिफन घर तक पहुंचाए जा रहे हैं।

अन्य खबरें

नैनीताल : मंडलायुक्त ने अधिकारियों को जारी किये मानसून सीजन में मुख्यालय नही छोड़ने के सख्त आदेश

Corona Update : उत्तराखंड में तीन हजार से कम एक्टिव केस, आज मिले 163 नए मामले, 8 मरीजों की मौत

Breaking : परिवार सहित नैनीताल घूमने आये पूर्व आईएएस अधिकारी का आकस्मिक निधन, हार्ट अटैक की सम्भावना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *