CNE SpecialDehradunUttarakhand
बाप रे: देहरादून में कार के बोनट के अंदर घुस गया विषधर कोबरा, फिर क्या हुआ पढ़ें यह खबर

देहरादून। दून के हरबंज वाला में एक कोबरा सांप कार के बोनट के अंदर जा बैठा। कार स्वामी महिला ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम को कोबरा के कार के अंदर घुस जाने की जानारी दी और फिर वन विभाग की टीम ने इस विषधर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार शिमला बायपास पर स्थित हरबंज वाला गांव में शांति देवी की कार के बोनट के अंदर एक कोबरा जा घुसा। आज शंति देवी ने इस की जानकारी वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दी। टीम प्रभारी रवि जोशी के नेतृत्व में प्रवेश कुमार और जितेंद्र बिष्ट ने सांप को कार के बोनट के अंदर से निकाल कर जंगल में छोड़ दिया।