नानकमत्ता : महाविद्यालय परिवार ने घर पर योग करके मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

नानकमत्ता। श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्ता के विद्यार्थियों ने घर पर योग करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। महाविद्यालय के बीएड विभाग के छात्र विकास…

नानकमत्ता। श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्ता के विद्यार्थियों ने घर पर योग करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। महाविद्यालय के बीएड विभाग के छात्र विकास कुमार वर्मा की प्रेरणा से विद्यार्थियों ने प्रतिदिन की भांति अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास एवं प्राणायाम, पर्वतासन, भुजंगासन, वृक्षासन, मत्स्यासन, गोमुखासन, ब्रजआसन जैसे अनेकों योगासन एवं अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रामरी एवं भ्त्रिरका प्राणायाम जैसे प्राणायाम अभ्यास किए। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों के साथ ही छात्र-छात्राओं ने योगा एट होम के सिद्धांत के अंतर्गत अपने अपने घरों में जाकर योग एवं प्राणायाम की विभिन्न क्रियायें की।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीता मेहता ने बताया कि 21 जून 2021 को सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत घर पर ही मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि ‘बी विद योगा, बी एट होम का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए। प्राचार्य ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए अपने घरों पर योग करने के लिए जन सामान्य को प्रोत्साहित करें। सोमवार सुबह सात बजे से 8 बजे तक कॉमन योगा प्रोटोकाल के तहत ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योग किया। बीएड विभागाध्यक्ष व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदु बाला ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य एवं तनाव मुक्त रहने के लिए नियमित योग करें। छात्र-छात्राओं को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर कामन योगा प्रोटोकाल के तहत योग करने हेतु प्रोत्साहित करने पर ध्यान देने को कहा। सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम के माध्यम से भी योगाभ्यास को बढ़ावा देने की योजना बनाई जाए। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय कंप्यूटर सहायक पंकज सिंह बोहरा ने किया।

इस मौके पर अमृतपाल कौर, गोपाल सिंह, निकिता बिष्ट, शोभा बोरा, अफ्शा खान, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. सरस्वती भट्ट, प्रिया कुमारी, ज्योति राणा, डॉ. राजेश कुमार सिंह, मनोज कुमार, कवीन्द्र बोरा, हरविंदर सिंह, तेज प्रकाश जोशी, रोशन कुमार, नीमा गोस्वामी, कामिनी राणा, वर्षा सक्सेना, पूनम राणा समेत महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *