सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ—2021 के लिए बीमा कार्यक्रम शुरू कर दिया है। जिसमें चावल के लिए बीमित राशि 53,893 रुपये प्रति हेक्टेअर और मंडुवे के लिए बीमित राशि 39466 रुपये प्रति हेक्टेअर है। मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह ने यह जानकारी देते हुए किसानों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है।
मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि चावल की बीमित राशि पर 2 प्रतिशत की दर से 1077.86 रुपये प्रति हेक्टेअर या 21.56 रुपये प्रति नाली देय है। उन्होंने बताया मंडुवा की बीमित राशि 39466 रुपये प्रति हेक्टेअर है। जिस पर कृषकों को 02 प्रतिशत की दर से 789.32 रुपये प्रति हेक्टेअर या 15.79 रुपये प्रति नाली देय होगा। ऋणी कृषकों का बीमा संबंधित बैंकों द्वारा किया जाएगा तथा अऋणी कृषक बैंक की निकटवती शाखा/सहकारी समिति (जहां खाता हो), ग्राहक सेवा केंद्र/कामन सर्विस सेंटर, क्राप इंश्योरेंस एप, फसल बीमा पोर्टल पर आनलाइन, एआईसी के प्रतिनिधि/कार्यालय, विभागीय अधिकारियों या एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना आदि माध्यमों से चावल या मंडुवे की फसल का बीमा करा सकते हैं। मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि फसल बीमा योजना के लिए बीमा प्रस्ताव पत्र के साथ आधार कार्ड, खतौनी, पासबुक की छायाप्रति, प्रीमियम राशि के साथ 10 जुलाई 2021 तक संचूचित फसल का बीमा करा सकते हैं।
अल्मोड़ा में कोरोना की रफ्तार में लगा ब्रेक, आज मात्र 11 नए संक्रमित
उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोरोना की स्थिति में सुधार, आज मिले 2071 नए केस, 7051 मरीज हुए डिस्चार्ज
उत्तराखंड में सख्त हुए कोरोना कर्फ्यू के नियम, विस्तार से पढ़े Full SOP
Uttarakhand : महिला जिसे समझ रही थी रिश्ते का भाई, वह साइबर ठग निकला, खाते से साफ हुए 70 हजार