गरुड़ः जी-20 से जुड़ी गोष्ठी, सुविधाओं व चुनौतियों पर मंत्रणा

प्रतियोगिताओं में ऋतु, रवीना व नीरज ने बाजी मारी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में जी 20 पर अर्थशास्त्र और गृहविज्ञान विभाग…

प्रतियोगिताओं में ऋतु, रवीना व नीरज ने बाजी मारी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में जी 20 पर अर्थशास्त्र और गृहविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक गोष्ठी का आयोजित हुई। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं और इनमें ऋतु, रवीना व नीरज ने बाजी मारी।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रेमलता कुमारी ने जी-20 के तहत किये जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ खान-पान और जीवनशैली अपनाने से हम अपने राष्ट्र को प्रगति पथ पर ले जा सकते हैं। होम साइंस की प्राध्यापिका डॉ लता आर्य ने भारत में स्वास्थ्य सुविधाओं और चुनौतियों पर विस्तृत व्याख्यान दिया। अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. शेर राम टम्टा ने विद्यार्थियों की जी-20 से संबंधित जिज्ञासा को बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था आज देश को प्रगति की ओर ले जा रही है। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ हेमचंद्र दुबे ने छात्र-छात्राओं को रेगुलर हेल्थ चेक अप करने की सलाह दी।

इस मौके पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में ऋतु बोरा प्रथम, अनीस कुमार द्वितीय और गायत्री पांडे तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में रवीना रावत ने प्रथम, बबीता बोरा ने द्वितीय और राधा तृतीय स्थान पर रहे। त्वरित भाषण प्रतियोगिता में नीरज बिष्ट, हर्षिता पंत और गायत्री दुबे ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ हेमचंद्र दुबे और डॉ शिवप्रकाश राय रहे। इस दौरान डॉ अवधेश तिवारी, डॉ करुणा मिश्र, रेखा कुमारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *