मिशन हौंसला : चौकी इंचार्ज बिष्ट ने गरीब—असहायों की पूछी कुशलक्षेम, गांव में जाकर किया राशन वितरित
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
मिशन हौंसला के तहत क्वारब चौकी पुलिस ने आज ग्राम चापड़ व मौना में गरीब व जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की और उनकी कुशलक्षेम पूछी।

चौकी इंचार्ज दिलीप सिंह बिष्ट व कानि आनंद राणा ने गरीबों को आटा, चावल, चीनी, दाल आदि राशन वितरित किया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि कोरोना काल में हर जरूरतमंद की मदद को उत्तराखंड पुलिस कृत संकल्प है। कोई भी भूखा पेट नही सोयेगा।

उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि उत्तराखंड में कोरोना से जंग लगातार जारी है, अतएव वे भी इस मिशन का हिस्सा बनें। सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जो गाइडलाइंस जारी की है स्वयं तो उसका अनुपालन करें ही साथ ही अन्य लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि मिशन हौंसला अभियान लगातार जारी है और हर जरूरतमंद की पुलिस हर सम्भव मदद करेगी।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोरोना की स्थिति में सुधार, आज मिले 2071 नए केस, 7051 मरीज हुए डिस्चार्ज
उत्तराखंड में सख्त हुए कोरोना कर्फ्यू के नियम, विस्तार से पढ़े Full SOP
Uttarakhand : महिला जिसे समझ रही थी रिश्ते का भाई, वह साइबर ठग निकला, खाते से साफ हुए 70 हजार