सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर पालिका स्तर पर सेनेटाइजेशन का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। रोजाना तमाम स्थलों पर पालिका कर्मी चूने व ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव कर रहे हैं।
पालिका के कर्मचारियों द्वारा गत दिवस नगर क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, सड़कों पार्किंग स्थलों व बस स्टेशन व टैक्सी स्टैण्ड कोविड सेन्टर डाईट व पटवारी ट्रेनिग सेन्टर, एस०एस०जे० परिसर ओडोटोरियम व विभिन्न आवासीय कालोनियों आयकर विभाग ढूंगाधारा, मुहल्ला चम्पानौला व खोल्टा, बी०एस०एन०एल कार्यालय, झिझाड़, रानीधारा, होटल मैनेजमैन्ट, जाखनदेवी, कर्नाटकखोला, करबला आई हॉस्पिटल, जलागम कार्यालय,वार्ड विवेकानन्दपुरी व रामशिला, सैलाखोला सहितअनेक स्थानों पर सघन सेनिटाईजेशन कार्य किया गया। इसके साथ ही शहर के विभिन्न नालियों व मार्गों में चूना व ब्लीचिंग का छिड़काव भी किया गया ।
सेनिटाईजेशन व सफाई कार्य अधिशासी अधिकारी श्यामसुन्दर प्रसाद व मुख्य पर्यावरण पर्यवेक्षक राजपाल, समस्त वार्डों के पर्यावरण पर्यवेक्षकों व वार्ड के सभासदों की देख-रेख में किया गया।
Almora Breaking : माला गांव मिले दर्जन भर संक्रमित, Micro Containment Zone घेाषित, यह हैं आदेश…..
उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, आज मिले 7 हजार 783 नए संक्रमित, 24 घंटों में 127 की गई जान
UP Breaking : एटा के एएसपी का होम आइसोलेशन में निधन, पंचायत चुनाव के बाद हो गये थे संक्रमित
Breaking News : अल्मोड़ा में कोरोना की घातक लहर, तीन लोगों ने बेस अस्पताल में तोड़ा दम