अच्छी पहल: फर्त्याल बंधुओं ने प्रस्तुत किया प्रेरणादायी उदाहरण, खुद के खर्चे से किया विद्यालय के कंप्यूटर लैब का जीर्णोद्धार और दिए कंप्यूटर व फर्नीचर, संयुक्त मजिस्ट्रेट व सीईओ पहुंचे गांव

चन्दन नेगी, अल्मोड़ायूं तो तमाम लोग हैं, जो पहाड़ स्थित अपने गांवों से दूर शहरों में बस चुके हैं या दूर शहरों में अच्छा कारोबार/नौकरी…

चन्दन नेगी, अल्मोड़ा
यूं तो तमाम लोग हैं, जो पहाड़ स्थित अपने गांवों से दूर शहरों में बस चुके हैं या दूर शहरों में अच्छा कारोबार/नौकरी करते हैं, लेकिन ​अपने पैतृक क्षेत्र के प्रति लगातार लगाव सभी नहीं बना पाते। ऐसे कम ही लोग हैं, जो दूर शहरों में रहकर भी अपने पैतृक क्षेत्र से बराबर लगाव रखते हैं। उस क्षेत्र के हर दुख—सुख में भागीदार बनते हैं और मदद के हाथ बढ़ाते हैं। इसी बात का प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं ​अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत ब्लाक अंतर्गत ग्राम ईड़ा निवासी देवेंद्र​ सिंह फर्त्याल व मदन सिंह फर्त्याल। जो बराबर अपने क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत रहते हैं और गांव व क्षेत्र के हर सुख—दुख में शामिल होते हैं। अपने पैतृक क्षेत्र के प्रति इसी समर्पण भाव के चलते इन्हें समस्या को देखते हुए राजकीय इंटर कालेज शेर की कंप्यूटर प्रयोगशाला का जीर्णोद्धार तो किया ही, साथ ही वहां 10 कंप्यूटर व कुछ फर्नीचर भी उपलब्ध करा दिया। इस कंप्यूटर प्रयोगशाला का गत 24 दिसंबर, 2021 को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन ने लोकार्पण किया। जहां मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद भी पहुंचे। (आगे पढ़ें)

दरअसल, रोहन मदन इलेक्ट्रिकल कंपनी, पीलीकोठी, कालढूंगी रोड, हल्द्वानी के प्रमुख मदन सिंह फर्त्याल व देवेंद्र सिंह फर्त्याल ने राजकीय इंटर कालेज फल्दाकोट शेर की कंप्यूटर प्रयोगशाला का खुद के खर्चे से जीर्णोद्धार करवाया। इतना ही नहीं अपने क्षेत्र के प्रति समर्पण भाव का प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत करते हुए विद्यालय को 10 कंप्यूटर, 10 टे​बिलें व 20 कुर्सियां अपने संसाधनों से उपलब्ध कराई हैं। जबकि ये दोनों ही गांव से दूर अलग—अलग शहरों में रहते हैं। यहां उल्लेखनीय है कि मदन सिंह फर्त्याल व देवेंद्र सिंह फर्त्याल क्षेत्र के ही गांव ईड़ा के निवासी हैं। जो अपने क्षेत्र के हर दुख—दर्द में शामिल रहते हैं। इसी कंप्यूटर प्रयोगशाला का गत 24 दिसंबर को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जयकिशन ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद व पूर्व कनिष्ठ उप प्रमुख माधवी देवी फर्त्याल की उपस्थिति में उद्घाटन किया। इस मौके पर गुरुजनों का सम्मान करते हुए प्रधानाचार्य समेत शिक्षक—शिक्षिकाओं व सेवानिवृत्त शिक्षकों को प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में सेवानिवृत्त श्रमायुक्त रतन राम एवं 90 बसंत देख चुके विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष खड़ोली निवासी मोहन सिंह महरा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर अतिथियों का देवेंद्र सिंह फर्त्याल, मदन सिंह फर्त्याल ने स्वागत किया। (आगे पढ़ें)

कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता दीप चंद्र बिष्ट ने किया। कार्यक्रम में उक्त के अलावा देवेंद्र​​ सिंह फर्त्याल, मदन सिंह फर्त्याल, खड़क सिंह फर्त्याल, सेवानिवृत्त शिक्षक देवकी नंदन कांडपाल, यशवंत सिंह ढौढियाल, नंदन सिंह करायत, गोविंद सिंह बिष्ट, ललित फर्त्याल, पवन फर्त्याल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेंद्र फर्त्याल, क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिलोक सिंह, बालम सिंह, ख्याली राम, कैलाश चंद्र आदि ने अपने विचार रखे जबकि प्रधानाचार्य डा. मोनिका रानी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
स्वास्थ्य शिविर भी लगा (आगे पढ़ें)

लोकार्पण कार्यक्रम के उपलक्ष्य में देवेंद्र सिंह फर्त्याल व मदन सिंह फर्त्याल के प्रयासों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताड़ीखेत द्वारा स्वास्थ्य कैंप भी आयोजित किया गया था। जिसमें क्षेत्र के लोगों व छात्र—छात्राओं ने स्वास्थ्य जांच कराई। वहीं स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. डीएस नबियाल ने सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं और स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी। कैंप करीब डेढ़ सौ लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। मरीजों को मदन इलेक्टिकल कंपनी कालाढूंगी रोड हल्द्वानी के सौजन्य से दवाओं का वितरण किया गया।
अतिथियों ने प्रेरित किए बच्चे (आगे पढ़ें)

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्र—छात्राओं को मेहनत व लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बेहतर तरीके से सीखने व पढ़ने के टिप्स भी छात्र—छात्राओं को दिए। उन्होंने विद्यालय में बच्चों के बैठने की व्यवस्था, फर्नीचर व भवन की स्थिति के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश प्रधानाचार्य को दिए ताकि व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के दिशा में नई पहल हो सके। उन्होंने खासकर क्षेत्र की सड़क व पेयजल व्यवस्था को चौकस करवाने का भरोसा दिलाया और इसके लिए संबंधित विभागों को निर्देशित करने का आश्वासन दिया। इससे पहले उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्थानीय समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला​ शिक्षा अधिकारी एचबी चंद ने छात्र—छात्राओं को लगन से पढ़ाई करने और अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सफलता मेहनत, लगन, दृढ़ संकल्प में छिपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *