सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत, कुमाऊं विवि के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. शेर सिंह बिष्ट व पर्यावरणविद् जेएस मेहता के असामयिक निधन पर शोक संवेदनाओं का सिलसिला जारी है। तमाम लोगों ने तीनों लोकप्रिय एवं नामी व्यक्तियों के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है और भावूपर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उत्तराखंड लोक वाहिनी अल्मोड़ा ने पूर्व केन्द्रीय मन्त्री बची सिंह रावत तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय में हिन्दी विभागाध्यक्ष रहे प्रो. शेर सिंह बिष्ट के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। वाहिनी ने वर्चुवल संवाद के जरिये हुई बैठक में कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत एक सुलझे राजनीतिज्ञ थे और उत्तराखण्ड के वन आंदोलन से भी जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि वन आन्दोलन मंे उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। वक्ताओं ने कहा कि स्व. रावत ने भाजपा में महत्वपूर्ण पदों में रहने के बावजूद दलगत भावना से ऊपर रहकर लोकप्रिय नेता की छवि बनाई।
द्वाराहाट इंजीनियरिंग कालेज में Corona attack, 55 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, 450 छात्रों की हुई जांच
इस बैठक मंे कुमाऊ विश्वविद्यालय मंे विभागाध्यक्ष रहे प्रो. शेरसिह बिष्ट की मौत पर गहरी शोक संवेदना जताई और कहा कि उनके निधन से कुमाऊंनी व हिन्दी साहित्य जगत की अपूर्ण क्षति हुई है। वाहिनी के लोगों ने प्रो. शेर सिंह बिष्ट व पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में वाहिनी के जंग बहादुर थापा, पूरन चन्द्र तिवारी, एडवोकेट जगत सिह रौतेला, दयाकृष्ण काण्डपाल, हरीश मेहता, मुहम्मद हारिस, शमशेर जंग गुरंग, सुशीला धपोला, रेवती बिष्ट, कुणाल तिवारी, पूरन चन्द्र तिवारी, अजय मेहता, अजयमित्र बिष्ट आदि शामिल रहे।
Big Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना ब्लाॅस्ट, 133 की रिपोर्ट आई कोरोना पाॅजिटिव
पर्यावरणविद् स्व. मेहता को श्रद्धांजलिः डे-केयर संस्था अल्मोड़ा एवं पेन्शनर्स आर्गेेनाइजेशन के सदस्यों ने पर्यावरणविद, पूर्व डीएफओ एवं समाज के प्रति संवेदनशील डा. जेएस मेहता के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्ति किया है। सदस्यों ने वर्चुअल बैठक करके शोक व्यक्त किया। उन्होंने द्विवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की और कहा कि जेएस मेहता के निधन से डे केयर संस्था की अपूरणीय क्षति हुई है। शोकसभा में डे केयर संस्था के अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी, पूर्व अध्यक्ष डॉ. अरुण पंत, महासचिव आनन्द लोहनी, आनन्द बगडवाल, गोकुल सिंह रावत, डा. जेसी दुर्गापाल, रीता दुर्गापाल, पीएस सत्याल, चन्द्रमणि भट्ट, पुष्पा कैड़ा, सुनयना मेहरा, जीसी जोशी, एमएस बिरोड़िया, आशा पंत, आशा कर्नाटक, डीके जोशी, नवीन पाठक, मथुरा दत्त मिश्रा, पीएस बोरा, एमसी काण्डपाल, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, आनन्द सिंह ऐरी आदि कई सदस्य शामिल हुए।
Almora News : नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी के 5 छात्रों उत्तीर्ण किया बैल्ट टैस्ट
Breaking News : धौनी के माता-पिता को हुआ कोरोना, अस्पताल भर्ती
SSJ Campus के समस्त विभागों को किया गया सेनिटाइज , निदेशक ने जारी किये आवश्यक दिशा-निर्देश
Big Breaking : नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से करीब दर्जन भर मरीजों की मौत, कई गम्भीर
Bageshwer News: गरीबी ने बालक को किया स्कूल से बाहर, मित्र पुलिस ने फिर कराया प्रवेश