UPSC Civil Services Final Result 2021: देशभर में श्रुति शर्मा ने किया टॉप

UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिसमें प्रथम 03 पर लड़कियां बाजी मार ले गई हैं। इस परीक्षा में…

Shruti Sharma UPSC Topper

UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिसमें प्रथम 03 पर लड़कियां बाजी मार ले गई हैं। इस परीक्षा में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है, वहीं दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल और तृतिय गामिनी सिंगला हैं।

UPSC Civil Services Final Result 2021

बता दें कि Union Public Service Commission (UPSC) ने सोमवार को सिविल सेवा फाइनल परीक्षा के नतीजे की घोषणा की है। परीक्षा दे चुके उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जांच लें।

UPSC CSE 2021 Final Result : Direct Link to Download

विशेष बात तो यह है कि यूपीएससी में लड़कियों ने बाजी मार ली है। बता दें कि पहला स्थान श्रुति शर्मा ने हासिल किया है। वहीं द्विवतीय अंकिता अग्रवाल रही है। इसके बाद, गामिनी सिंगला को तीसरी रैंक मिली है। चतुर्थ ऐश्वर्य वर्मा रहे। पांचवीं रैंक उत्कर्ष द्विवेदी को मिली है। यक्ष चौधरी छठे नंबर पर हैं। आठवीं रैंक इशिता राठी, नौवीं रैंक प्रीतम कुमार और दसवीं रैंक हरकीरत सिंह रंधावा की आई है।

ज्ञात रहे कि UPSC की परीक्षा में हर साल लाखों अभ्यर्थी ​शामिल होते हैं। सर्वोत्तम कठिन परीक्षाओं में से यह एक है। आयोग ने पांच अप्रैल से 26 मई के बीच में इंटरव्यू लिया था।

UPSC CIVIL SERVICES FINAL RESULT 2021, आप इस तरह करें चेक —

– सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

– अब आपको होमपेज पर यूपीएससी सिविल सर्विसेज रिजल्ट 2021- फाइनल रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा।

– यहां आपको सेलेक्ट किए गए कैंडिडेट्स के नाम के साथ पीडीएफ फाइल दिखाई देगी।

– अब आप अपने नतीजे चेक कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंट आउट रख सकते हैं।

ऐसे बनते हैं आईएएस और आईएफएस —

यूपीएससी द्वारा नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। इनमें 244 General, 73 EWS, 203 OBC, 105 SC and 60 ST Category
के उम्मीदवार हैं। उल्लेखनीय है कि Civil Services examinations are conducted every year by UPSC. थ्री स्टेज- Pre, Main and Interview के बाद परिणाम की घोषणा होती है। जो सफल होते हैं वे IAS, IFS आदि जैसे अधिकारी बनते हैं।

Direct Link to Download Click Now

स्टोरी – व्हाइट सूट-झुकी नजरें, सिंपल लुक में भी Shehnaaz Gill ने ढाया कहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *