Bageshwar Breaking: औचक निरीक्षण को खुद फील्ड में उतर गए जिला निर्वाचन अधिकारी, पोस्टर—बैनर हटवाये और प्रिंटिंग प्रेस भी पहुंच गए

दीपक पाठक, बागेश्वरजिले में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कड़ाई से हो रहा या नहीं, यह जानने—देखन के लिए आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनीत कुमार…

दीपक पाठक, बागेश्वर
जिले में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कड़ाई से हो रहा या नहीं, यह जानने—देखन के लिए आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनीत कुमार स्वयं पूरे दलबल के साथ फील्ड में औचक निरीक्षण पर धमक गए। जहां पोस्टर—बैनर दिखे, उन्हें तत्काल हटवाया। एक प्रिंटिंग प्रेस में भी छापा मारा और सख्त हिदायत दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, रिटर्निंग आफिसर बागेश्वर हरगिरि, एसडीएम गरूड़ राजकुमार पांडेव समेत पूरे दलबल के साथ बागेश्वर शहर समेत बैजनाथ, टीट बाजार, गागरीगोल, गरूड़ बाजार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सार्वजनिक व सरकारी परिसम्पत्तियों पर लगाए गए प्रचार संबंधी पोस्टर—बैनर व ​होर्डिंग देखी कि हटाए गए हैं या नहीं। साथ ही दीवारों में प्रचार संबंधी वॉल पेंटिंग का जायजा लिया। इस दौरान कुछ जगहों वॉल पेन्टिंग तथा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बैनर टंगे पाये गये। जिन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी तत्काल हटवाया। उन्होंने निर्देश दिये कि जहां भी वॉल पेन्टिंग बची है, उसे तुरंत मिटाया जाए। इसके लिए संबंधित क्षेत्रों में एफएसटी टीमें लगाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान डीएम टीट बाजार स्थित बोरा प्रिंटिंग प्रेस धमक गए। जहां औचक छापे में किसी भी राजनैतिक दल की प्रिंटिंग प्रचार सामग्री नहीं मिली और न ही किसी दल का आर्डर मिला। उन्होंने प्रेस ऑनर को निर्देश दिये कि जो भी प्रचार सामग्री प्रिंटिंग प्रेस में छपे, उसमें प्रिंटर एवं पब्लिकेशन का नाम और उसकी संख्या अनिवार्य रूप से अंकित की जाय। उन्होंने कहा कि प्रचार सामाग्री छपवाने से पूर्व राजनैनिक दल, प्रत्याशी या नामित एजेंट का स्वीकृति पत्र (आर्डर) होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं पाया गया, तो कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के कहा कि प्राईवेट भवनों के दीवारो पर पोस्टर चस्पा मिले, तो संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए चालान किया जायेगा व प्रशासन द्वारा प्रचार सामग्री हटाये जाने पर धनराशि भी वसूली जायेगी। उन्होंने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों का चालान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *