शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में तीन दिवसीय स्पेक्ट्रम का शानदार आगाज

✒️ पद्मश्री यशोधर मठपाल ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत CNE DESK, ALMORA. शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में तीन दिवसीय रचनात्मक ‘स्पेक्ट्रम’ (spectrum) कार्यक्रम का…

शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में तीन दिवसीय स्पेक्ट्रम का शानदार आगाज

✒️ पद्मश्री यशोधर मठपाल ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

CNE DESK, ALMORA. शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में तीन दिवसीय रचनात्मक ‘स्पेक्ट्रम’ (spectrum) कार्यक्रम का शानदार आगाज हो गया है। शुभारम्भ मुख्य अतिथि पद्मश्री यशोधर मठपाल सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने किया। बच्चों ने स्वागत गीत व अन्य मनमोहक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुरातत्वविद, चित्रकार, गांधीवादी विचारक पद्मश्री यशोधर मठपाल, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा, पूर्व सभासद हेम तिवाड़ी ने संयुक्त रूप से किया। दीप प्रज्जवलन के बाद स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। साथ ही विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी हुए।


पद्मश्री यशोधर मठपाल ने विद्यार्थियों को भारतीय चित्रकला, रॉक कला एवं प्रकृति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं पीटर स्मेटासेक ने ति​तलियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में युवा जन कवि हर्ष काफर ने कविता पाठ कर दर्शकों को आत्ममुग्ध कर दिया।

तीन दिवसीय ‘स्पेक्ट्रम कार्यशाला’ में विद्यार्थियों को चित्रकला, विज्ञान, गणित प्रदर्शनी, कला एवं शिल्प, सुलेख, कला, नेचर वॉक आदि विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता शेखर लखचौरा ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजना पांडे, पुष्पा उप्रेती ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।

मौसम का ताजा अपडेट : उत्तराखंड में अगले चार दिन जमकर बरसेंगे मेघ



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *