👉 राजकीय इंटर कालेज अंडोली में कार्यक्रम आयोजित
👉 60 बैग वितरित, संस्कारित शिक्षा पर दिया जोर
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के राजकीय इण्टर कालेज अण्डोली में आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां बच्चों को नैतिक मूल्य समझाए गए और सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणि भट्ट ने 60 बच्चों को स्कूल बैग बांटे गए। श्री भट्ट विद्यालय प्रतिवर्ष स्वेटरें, जूते, स्कूल बैग व कापियां आदि का वितरण करते आ रहे हैं।
आज विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रताप सिंह सत्याल ने कहा कि आज भले ही गांव-गांव में स्कूल खोलकर बच्चों को करीब ही शिक्षा की सुविधा दी जा रही है, मगर इसके साथ ही संस्कारित शिक्षा दिया जाना समय की जरूरत है। उन्होंने बच्चों को नैतिक मूल्यों की सीख दी और इसकी नितांत जरूरत बताई। साथ ही छात्रों को राष्ट्र भक्ति के गीत सिखाये। विशिष्ठ अतिथि दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा कि इन दिनों नशे के धंधेबाज युवाओं व बच्चों को लक्ष्य बनाकर नशे की धकेलने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने बच्चों को नशापान के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर विद्यालय को सहयोग कर रहे चंद्रमणि भट्ट ने अपने बचपन की यादें साझा करते हुए कहा कि आज के समय में हर गांव में स्कूल खुल गये हैं, जो अच्छा है, परंतु छात्र—छात्राओं को भी शिक्षा व संस्कारों के प्रति लगन व जागरूक होने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नरेन्द्र प्रसाद ने किया। उन्होंने श्री भट्ट समेत अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कनक भट्ट, दयाकृष्ण काण्डपाल, हेमन्ती देवी, बबीता आर्या, सोनी पाठक, मानवेन्द्र बिष्ट आदि व विद्यालय स्टाफ के लोग शामिल रहे।