अल्मोड़ा ब्रेकिंग : कई रोज से बंद मकान में मिली बुजुर्ग की लाश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां नगर क्षेत्र के ढुंगाधारा मोहल्ले में एक बंद घर में दिव्यांग बुजुर्ग की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। यह लाश…

कई रोज से बंद मकान में मिली बुजुर्ग की लाश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां नगर क्षेत्र के ढुंगाधारा मोहल्ले में एक बंद घर में दिव्यांग बुजुर्ग की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। यह लाश कई दिन पुरानी हो सकती है। बुजुर्ग बहू-बेटे से अलग मकान में रहा करते थे। जब घर से दुर्गन्ध आने लगी तब जाकर लोगों ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद दरवाजा तोड़ पुलिस भीतर दाखिल हुई। तब जाकर यह खौफनाक नजारा देखने में आया।

उल्लेखनीय है कि मूल रूप से विकासखंड लमगड़ा निवासी शेर राम (80 साल) यहां ढुंगाधारा मोहल्ले में एक किराये के मकान में अकेले रहते थे। बताया जा रहा है कि वह शारीरिक रूप से अपंग थे। उनके बेटा और बहू पास के ही एक किराये के मकान में अलग से रहते थे। दोनों कई दिनों से किसी काम के चलते बाहर गये थे।

बीते मंगलवार को पड़ोस में रहने वाले लोगों को बुजुर्ग के कमरे से सड़ने गलने की गंध आई। दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। तब कमरे के भीतर बुजुर्ग को मृत अवस्था में पाया। अनुमान है कि उनकी मौत तीन-चार दिन पहले हुई होगी।

इधर कोतवाल अरूण कुमार के अनुसार बुजुर्ग लंबे समय से अवस्थ थे। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।

इधर चर्चा है कि सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में भी अब पूरी तरह महा नगरीय सभ्यता हावी हो गई है। लोग अपने पड़ोस में रहने वाले की खोज खबर तो दूर बातचीत तक नहीं करते हैं। कई दिन से बुजुर्ग के मकान का दरवाजा नहीं खुला, लेकिन किसी ने पूछने की जहमत तक नहीं उठाई। बुजुर्ग किन कारणों से अकेले रहने को विवश थे। यह भी सोचनीय विषय है।

Uttarakhand Big News : मालन नदी पर बना पुल टूटा, देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *